Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Vastu Tips For Your Bedroom: बेडरूम वास्तु के ये टिप्स बढ़ा सकते हैं पति-पत्नी में प्यार, जीवन में लाए खुशियों की बहार

Vastu Tips For Your Bedroom: बेडरूम वास्तु के ये टिप्स बढ़ा सकते हैं पति-पत्नी में प्यार, जीवन में लाए खुशियों की बहार

vastu tips for your bedroom: कई बार घर में सबकुछ ठीक होता है लेकिन उसके बाद भी घर में कलह रहती है. वहीं अगर आपकी अपने जीवन साथी से नहीं बन रही है. हर दिन लड़ाई झगड़े हो रहे है. तो जरूर आपके रुम में वास्तु दोष है. ऐसे में वास्तु के अनुसार कमरे में थोड़ा बदलाव करने से घर में खुशी आ जाएगी.

Advertisement
hese vastu tips make increase the love between husband and wife
  • October 24, 2018 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. vastu tips for your bedroom अगर आपकी अपने जीवन साथी से नहीं बन रही है कई दिनों से मनमुटाव चल रहा है. और घर में दिन रात का कलह और झगड़े हो रहे है तो इसका एक कारण आपके बेडरूम का वास्तु दोष हो सकता है. वास्तु के अनुसार कमरे में थोड़ा फेरबदल करके अपने घर में खुशी की बहार आ सकती है.

1. बेडरूम में खिड़की जरुर होनी चाहिए. सुबह की किरणें बेडरूम में आने से सेहत बेहतर होती है. कभी भी मेन गेट की ओर पैर करके न सोएं. पलंग के सामने शीशा नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से आप हमेशा बैचेन और परेशान रहेंगे
2. पति-पत्नी के सिंबल के तौर पर बेडरूम में दो सुंदर सजावटी गमले रखें. इनसे आपकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलेगी अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इसी वजह से शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत है तो सुंदर से बाउल में पवित्र क्रिस्टल को चावल के दानों के साथ रखें.
3. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम भाग में कांच या सिरेमिक पॉट में छोटे-छोटे पत्थर या क्रिस्टल्स डालकर लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं. इससे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी और आपकी जोड़ी सलामत रहेगी

4. बेडरूम में पलंग हमेशा दक्षिण दिशा में रखना चाहिए और सोते समय सिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो पश्चिम दिशा में पलंग रखा जा सकता है. इस स्थिति में सोते समय मुंह पूर्व की ओर और सिरहाना पश्चिम की ओर रहना चाहिए.
5. पूर्व की ओर और दक्षिण की ओर मुंह करके सोना सुख देता है. उत्तर की ओर मुंह करके नहीं सोना चाहिए. उत्तर की ओर मुंह करके सोने से नींद नहीं आती है और आती है तो बुरे सपने आते हैं। घर का मेन बेडरूम हमेशा नैऋत्य (पश्चिम-दक्षिण) कोण में बनाना चाहिए. मेन बेडरूम वो होता है, जिसमें घर का मुखिया रहता है .
6. बेडरूम सजाकर रखें, वहां कबाड़ ना जमा होने दें। ध्यान रखें की वहां साइड टेबल पर कोई भी वस्तु धूल भरी, बेतरतीब और बिखरी हुई न हो. प्यार बढ़ाने के लिए सिरेमिक की बनी विंड चाइम्स का प्रयोग करें.
7. लव बर्ड, मैंडरेन डक जैसे पक्षी प्रेम के प्रतीक हैं, इनकी छोटी मूर्तियों का जोड़ा अपने बेडरूम में रखें. इनसे शादीशुदा जिंदगी खुशहाल बनेगी. बेडरूम में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वहां पानी की तस्वीर वाली पेंटिंग हर्गिज न लगाएं इसके स्थान पर रोमांटिक पेटिंग जैसे कपल चिड़िया की तस्वीर लगा सकते हैं, ये तस्वीर आपकी लाइफ को रोमांस से भर देगी.
8. बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल कभी भी खिड़की के सामने ना रखें क्योंकि खिड़की से आने वाली रोशनी आपके लिए दिक्कत पैदा करेगी. पलंग के सामने खिड़की न होकर ठोस दीवार होना चाहिए.
9. पति-पत्नी के बीच रोमांस बना रहे, इसके लिए बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा में दिल के आकार वाले क्वाट्र्ज रखें.
10. बेडरूम में राधाकृष्ण की तस्वीर लगाएं तो बेहतर रहेगा. बेडरूम में पलंग इस तरह रखें कि वो दरवाजे के पास न हो, ऐसा होने से मन में अशांति और बैचेनी बढ़ जाती है.

Tags

Advertisement