Advertisement

Valentine’s Day आने वाला है, ऐसे में अपने लवर से ज़रूर कहें ये ख़ास बातें

नई दिल्ली: Valentine’s Day Special: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) जिसे प्यार के दिन भी कहा जाता है। इश्क़-मोहब्बत करने वाले कपल इस दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। ये रोज़ अपने प्यार के एहसास को फिर से जवाँ बनाने का भी होता है। हर कोई अपने लवर को ख़ास तरीक़े से ख़ुशी […]

Advertisement
Valentine’s Day आने वाला है, ऐसे में अपने लवर से ज़रूर कहें ये ख़ास बातें
  • February 1, 2023 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Valentine’s Day Special: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) जिसे प्यार के दिन भी कहा जाता है। इश्क़-मोहब्बत करने वाले कपल इस दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। ये रोज़ अपने प्यार के एहसास को फिर से जवाँ बनाने का भी होता है। हर कोई अपने लवर को ख़ास तरीक़े से ख़ुशी का एहसास कराने की कोशिश करता है। ऐसे में कई सारे लवर-लवर्स रोमांटिक डेट प्लान करते हैं। अपने प्यार और जज़्बातों का इज़हार करते हैं।

 

ऐसे करें साथी को खुश

आपको बता दें, साथ घूमना, बाहर खाना, गुलाब देना और साथ में वक़्त बिताना जैसे तरीके अपनाना तो आम बात है। एक और तरीका है जिससे आप अपने प्रेमी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। इसमें ख़ास बात यह है कि इसमें आपका एक पैसा भी ख़र्च नहीं करना होगा। हम यहाँ लव कोट्स की बात कर रहे हैं जिन्हें भेजना काफ़ी आसान है। दरअसल, प्यार में अपने ज़ज़्बातों का इज़हार करना काफ़ी अहम हो जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं वो लव कोट्स जो आप इस Valentine’s Day ज़रूर भेज सकते हैं।

आपको क्रश या लवर को ज़रूर भेजें ये कोट्स:

 

• ‘तुम्हे खोने का भी डर है मगर तुम मेरी हो भी नहीं’!

• तुम मेरी पहली और आख़िरी ख़्वाहिश हो, मैं हमेशा तुम्हें देखना चाहता हूँ।

• क्या तुम्हें पता है…? हम एक साथ रहने के लिए ही बने है…

• मैं सिर्फ़ आपके बारे में सोचता हूँ, दिल से भी और दिमाग से भी।

• लाखों लोग आपके लिए मर सकते हैं, लेकिन हम सिर्फ आपके साथ जीना चाहते हैं।

• जो पूरी हो वो ज़रूरत नहीं…. फिक्र हो तुम, कर न पाऊँ कहीं भी वो जिक्र हो तुम।

 

सबसे हसीन रिश्तों में से एक है प्यार

इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता कि प्यार-मोहब्बत सबसे हसीन रिश्तों में से एक है। ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि प्यार, मोहब्बत, इश्क़ कुदरत की तरफ से दी गई चंद बेशकीमती चीजों में से एक है। प्यार वो खुशनुमा एहसास है जो हमारी ज़िंदगी में चाशनी जैसी मिठास भरने का काम करती है। लेकिन प्यार की हिफाज़त करना भी उतनी ही ज़रूरी है।

 

अपने जज़्बातों का कैसे करें इज़हार

प्यार कब और किससे प्यार हो जाए, इस बारे में तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता…. लेकिन सबसे बड़ी जो परेशानी आती है वो होती है इसका इज़हार कैसे करें? आपको बता दें, अपने रिश्ते में नज़ाकत और ताज़गी बनाए रखना भी बहुत अहम है। इसी के चलते प्यार का इज़हार करना भी काफी ज़रूरी हो जाता है।

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement