Inkhabar logo
Google News
Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे पर अपने मेल पार्टनर को दीजिए ये खास गिफ्ट, रिश्ते में आएगी मजबूती

Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे पर अपने मेल पार्टनर को दीजिए ये खास गिफ्ट, रिश्ते में आएगी मजबूती

नई दिल्ली। दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे(Valentine’s Day 2024) मनाया जाता है। लेकिन वैलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी से ही हो जाती है। ऐसे में युवाओं के बीच वैलेंटाइन का क्रेज़ देखा जा सकता है। यही नहीं, अनमैरिड कपल्स से लेकर शादीशुदा जोड़े तक, हर कोई इस दिन अपने पार्टनर से किसी खास अंदाज में अपने प्यार का इजहार करना चाहता है। अब ऐसे में फीमेल्स के लिए तो बहुत सारे गिफ्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन जब बात मेल पार्टनर को गिफ्ट देने की हो तो बहुत कम ऑप्शन ही दिखाई देते हैं। अगर आप अपने मेल पार्टनर को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील करवाने की सोच रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है।

पार्टनर के काम आएगा ग्रूमिंग किट

हर लड़के को ग्रूमिंग पसंद होती है, लेकिन वो अपने लिए किसी प्रोडक्ट का चुनाव नहीं कर पाते। ऐसे में आप उनके स्किन और हेयर टाइप के अनुसार, कोई ग्रूमिंग किट कस्टमाइज करवा सकती हैं। अपने पार्टनर के अंदर स्टाइलिंग की अच्छी हैबिट डेवलप करवाकर आप उनकी पर्सनैलिटी को और भी निखार सकती हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कई सारे विकल्प मिल जाएंगे।

दीजिए जिम का सब्सक्रिप्शन

अगर आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर फिजिकल एक्टिविटीज जैसे जिम या योगा में एक्टिव रहे, तो आप उन्हें जिम का सब्सक्रिप्शन दे (Valentine’s Day 2024)सकती हैं। इससे उन्हें मोटिवेशन मिलेगा और वो अपनी हेल्थ का भी ख्याल रखेंगे, जो कि आज के समय में बेहद जरूरी है।

पार्टनर को पसंद आएगा स्क्रैपबुक

हो सकता है कि अपको अपने मेल पार्टनर को स्क्रैपबुक देने का आइडिया अच्छा न लगे, लेकिन यकीन मानिए की उन्हें आपका दिया ये तोहफा बेहद पसंद आएगा। जब भी वो अकेले या स्ट्रेस में होते हैं, तो वो आपकी फोटोज, वॉइस मेसेजेस और चैट्स को देखते-सुनते हैं। ऐसे में आप उनके लिए आप दोनों का फर्स्ट व्हाट्सएप चैट या कुछ खास और स्पेशल पलों की चैट्स और फोटोज का कोलाज प्रिंट करवाकर उनका स्क्रैपबुक बनवा सकती हैं। जिसे वो हमेशा संजोकर रखेंगे।

पार्टनर को दें हैंडमेड गिफ्ट

अगर आप गिफ्ट को लेकर कन्फ्यूज़ हैं या आपके रिलेशनशिप को ज्यादा समय नहीं हुआ है और अभी आप उनकी पसंद को ज्यादा नहीं जान पाई हैं, तो टेंशन मत लीजिए। क्योंकि आप उन्हें अपने हाथ से बनाकर कोई हैंडमेड गिफ्ट दे सकती हैं। इसके लिए आप कोई क्राफ्ट बेस्ड ग्रीटिंग, उनके फेवरेट कलर का स्कार्फ या कोई डीआईवाई एक्सेसरीज बनाकर तोहफे में दे सकती हैं। यकीन मानिए उन्हें आपका ये गिफ्च बेहद पसंद आएगा।

ये भी पढ़ें- ठंडियों में बस इन 5 फूड्स से घटाएं वजन

 

Tags

inkhabarromantic things to do on Valentines DayValentine day 2024Valentine Gift Ideas for MaleValentine Gift Ideas for Menvalentine's day giftvalentine's day gift ideasValentine's WeekValentines Day 2024वैलेंटाइन डेवैलेंटाइन डे गिफ्टवैलेंटाइन वीक
विज्ञापन