Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Valentine’s Day 2019 Gifts Idea: अगर आपने 14 फरवरी के लिए नहीं किया है कोई प्लान तो ये गिफ्ट आइडिया बना देंगे आपका स्पेशल वेलेंटाइन

Valentine’s Day 2019 Gifts Idea: अगर आपने 14 फरवरी के लिए नहीं किया है कोई प्लान तो ये गिफ्ट आइडिया बना देंगे आपका स्पेशल वेलेंटाइन

Valentine’s Day 2019 Gifts Idea: इस वलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 2019 के लिए आपने कुछ खास प्लान नहीं किया है तो आप लास्ट मिनट पर अपने पार्टनर के लिए रोज खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं तो वहीं आप एक बेहद ही रोमांटिक मैसेज भेजकर भी इस दिन की शुरुआत में चार चांद लगा सकते हैं. यही नहीं इस खास दिन आप ऑनलाइन शॉपिग करके भी अपने प्यार को खुश कर सकते हैं.

Advertisement
Valentine’s Day 2019 Gifts Idea
  • February 13, 2019 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Valentine’s Day 2019 Gifts Idea: वेलेंटाइन डे वीक खत्म होने में महज कल का दिन का बाकी है. इस खास मौके पर आप अपने लवर्स को अगर गिफ्ट देने में थोड़ा पीछे हैं तो लास्ट मिनट में अपने बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड को एक रोज देकर भी खुश कर सकते हैं.वही अगर आप एक शादीशूदा कपल हैं तो आप एक रोमांटिक डेट प्लान करके लास्ट मिनट में वेलेंटाइन गिफ्ट दे सकते हैं. बिजी लाइफ में आप थोड़ा सा समय निकालकर वेलेंटाइन डे गिफ्ट आइडिया को अपनाकर आप इस दिन एंजॉय कर सकते हैं.

14 फरवरी का सभी कपल बेताबी से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बेताबी में कभी-कभी कपल अपने लवर्स के लिए गिफ्ट लेना भूल जाते हैं यह कहें की उनके दिमाग से निकल जाते हैं. तो इस खास को दिन पर लास्ट मिनट पर अपनी वाइफ के लिए चॉकलेट या उनके पसंद वाली कोई भी चीज गिफ्ट करें इससे आप अपने वेलेंटाइन डो को खास मना सकती हैं.

वेलेंटाइऩ डे के लास्ट मिनट पर आप अगर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ भी नहीं ले पाए हैं तो बस आप अपनी गर्लफ्रेंड को हग करके भी खुश कर सकते हैं और इसी बीच कुछ कुछ रोज खरीदकर भी खास मना सकते हैं.

Happy Valentine’s Day wishes messages shayari quotes 2019 in English: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी को भेजें ये शायरी और कोट्स

Deepika Padukone Revelation: दीपिका पादुकोण ने किया वेलेंटाइन डे प्लान का खुलासा, पति रणवीर सिंह के साथ मिलकर करेंगी ये काम

https://www.youtube.com/watch?v=ZsVKYO3Ij6Y

Tags

Advertisement