Valentines Day 2018: वैलेंटाइन 2018 को आने में महज कुछ ही दिन बाकी है. वैसे तो पूरा फरवरी महीना प्यार को समर्पित होता है लेकिन 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का प्रेमी जोड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं.लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाया है. आज हम आपको बता रहें हैं वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे की कहानी.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन 2018 को आने में महज कुछ ही दिन बाकी है. वैसे तो पूरा फरवरी महीना प्यार को समर्पित होता है लेकिन 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का प्रेमी जोड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन कपल एक-दूसरे को प्यार दिखाने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाया है. आखिर क्यों यह दिन प्यार करने वालों को समर्पित है. आज हम आपको बता रहें हैं वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे की कहानी.
मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जाता है कि ‘वेलेंटाइंस डे’संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है. दरअसल तीसरी सदी में रोम में क्लॉडियस नाम के एक राजा का शासन था. राजा क्लॉडियस थोड़ी अलग सोच का व्यक्ति था. उसका मानना था कि अगर पुरूष शादी करते हैं तो उनका दिमाग खत्म हो जाता है. इसी वजह के चलते राजा ने पूरे राज्य में यह फरमान जारी किया था कि राज्य का कोई भी सैनिक या अधिकारी शादी के बंधंन में नहीं बंधेगा.
हालांकि, राज्य में रहने वाले संत वैलेंटाइन ने राजा का विरोध जताया और राज्य के लोगों को शादी करने के लिए प्रेरित किया. संत के इस कड़े प्रयास करने के बाद राज्य के कई सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह किया. लेकिन राजा ने जब देखा कि संत वैलेटांइन उसके आदेश का विरोध कर रहे हैं तो गुस्से में आकर उसने संत को फांसी पर चढ़वा दिया. इसके बाद से उनकी याद में वैलेंटाइन डे को धूमधाम से मनाया जाता है. आपको बता दें कि यह कहानी सन् 1260 में संकलित किताब ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ में वर्णित है.
valentines Day 2018 : उनकी राशि के अनुसार करेंगे प्यार का इजहार तो नहीं सुननी पड़ेगी ना जानिए कैसे?