Valentines Day 2018 Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपने साथी के लिए करना चाहते हैं कुछ खास, ये बेहतरीन आइडिया करेंगे कमाल

Valentines Day 2018 Ideas: इस वैलेंटाइन डे अपने वैलेंटाइन के लिए अगर कुछ स्पेशल करना चाहते है तो उनके लिए प्लान करे रोमांटिक आइडिया. प्रैक्टिकल होने के साथ ही ये आपका प्यार भी बढ़ाएगा. इस दिन आप अपने पार्टनर के लिए डेट से लेकर कॉमेडी शोज प्लान कर सकते है. अगर उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना चाहते है तो उन्हें अपने साथ ले जाए एक लंबी वॉक पर और फिर दोनों अपने दिल की बातें करे.

Advertisement
Valentines Day 2018 Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपने साथी के लिए करना चाहते हैं कुछ खास, ये बेहतरीन आइडिया करेंगे कमाल

Aanchal Pandey

  • February 13, 2018 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक के बाद कल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करके उन्हें स्पेशल फील करवाते है. कपल्स वैलेंटाइन कार्ड, प्यार भरे गिफ्टस, चॉक्लेट्स के साथ अपने गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के साथ दिन बिताते है. बाजारों में गुलाब के फूल सज गए हैं क्योंकि युवाओं के लिए प्रेम के इजहार जो करना है कल. लेकिन आपके मन में बार-बार ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर आप क्या गिफ्ट दें जिससे आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने वैलेंटाइन को खुश कर सकें. वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट की अपनी एक खास जगह है, क्योंकि लड़कियों को गिफ्ट लेना बहुत अच्छा लगता है तो चलिए आपको हम बताते हैं ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग आइडिया, जिससे आपको अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट चुनने में आसानी होगी.

1. रोमांटिक फूल से करे इंप्रेस
वैलेंटाइन्स पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को रंग बिरंगे फूलों या एक गुलाब के साथ उन्हें प्रपोज करे. इसके साथ ही आप चाहें तो अपने पार्टनर के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं. डेट और रोमांटिक सुंगधित फूलों के साथ आप अपने पार्टनर का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे.

2. बच्चों के लिए रखे वैलेंटाइन पार्टी
शादीशुदा कपल तो वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने में मशगूल हो जाएंगे. लेकिन आपके बच्चें इस दिन बोर ना हो ऐसे में उनके लिए स्पेशल वैलेंटाइन पार्टी प्लान कर सकते है. इस पार्टी में आप बच्चों से जुड़ी हर छोटी मोटी चीजों का खास ख्याल रखे. उनके लिए क्राफ्ट्स, खिलौने, या फिर अलग अलग गेम्स प्लान करें. साथ ही बच्चों के लिए खाने में अगर मजेदार चीजे जैसे पिज्जा, हेल्दी स्नैकस या फिर चॉकलेट ड्रिंक्स रखेंगे तो बच्चें पार्टी को भरपूर एंजॉय करेंगे.

3. कॉमेडी शो प्लान करें
अगर आपके पार्टनर को कॉमेडी शोज देखना पंसद है तो आप उनके साथ किसी कॉमेडी शो की टिक्ट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं और साथ में एंजॉय कर अपने दिन को और भी खास बना सकते हैं.

4. रोमांटिक रीडिंग डेट
अगर आपके पार्टनर को पढ़ना पसंद है तो आप उनके लिए रीडिंग डेट प्लान कर सकते है. यानी इस डेट में आप अपने पार्टनर के साथ किताबों के साथ बातें करे. इससे आपके बीच की बॉडिंग और रोमांस भी बढ़ेगा.

5. क्लासिक गानों के साथ करें प्रपोज
आप और आपके पार्टनर को गाने सुनने का शौक है तो इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ पुराने गानों का क्लेकशन सुने. मोहम्मद रफी, किशोर कुमार के प्यार भरे गीतों को सुन यकीन मानिए आपके वैलेंटाइन के साथ आपकी रात और भी ज्यादा खुशनुमा बना देगी.

6. पार्क में करें प्रपोज
आप अपने साथी को पार्क में ले जाकर अपने दिल की बात कह सकते हैं. उस दौरान साथी को फूल देकर, हाथों में हाथ थामें लंबी वॉक पर जाए और अपने दिल की बात करें. आपके दिल से निकली हुई हर बात आपके पार्टनर के दिल तक जरूर पहुंचेगी.

7. कोटेशन में प्यार का इजहार
आप अपने दिल की बात या वो बात जो आप अपने पार्टनर से हमेशा से कहना चाहते हैं लेकिन कह नहीं पा रहे हैं तो कोटेशन को आप उनको पिलो या किसी फ्रेम में प्रिंट करवा सकते है, जो आपके बजट में भी होगा और आपके पार्टनर को यकीनन पसंद भी आएगा.

8. पहली मुलाकात वाली जगह पर जाएं
यह आइडिया भले ही बेहद सिंपल लग रहा हो लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन ये आइडिया आपके काम जरूर आएगा. जहां आप दोनों पहली बार मिले थे फिर चाहें ये जगह कोई पार्क, होटल पब्लिक प्लेस या फिर कोई इंवेट हो. यहां से आपके प्यार की शुरुआत हुई थी तो उससे अच्छी जगह आपके लिए कोई दूसरी हो ही नहीं सकती. वहां जाकर आपका प्यार और गहरा हो जाएगा और अपने पुराने दिनों को याद करके खुश हो जाएंगे.

9. अपने पार्टनर को गैजेट्स से करे इंप्रेस
अगर आपके ब्वॉयफ्रेंड को आपके बाद अपने गैजेट्स से प्यार है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है अपने पार्टनर के लिए नए गैजेट्स गिफ्ट करने का. आप उन्हें उनकी पंसद का गैजेट देकर भले ही आपके गैजेट्स पंसद ना हो लेकिन उनके दिल में आपके लिए प्यार और भी गहरा हो जाएगा.

10. पेट्स को लाए घर
अगर आपको और आपके वैलेंटाइन को भी जानवरों से प्यार है और उनके बिना आपका एक दिन भी अधूरा है तो आप इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को प्यारे जानवर गिफ्ट कर सकते हैं. आप किसी पेट को गोद भी ले सकते है. उनके साथ बिताया हुआ हर एक पल आपके और आपके साथी के लिए खास बना देगा.

Happy Valentine Day GIF messages and wishes for 2018: ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एक दूसरे को ऐसे विश करेंगे तो दिन बन जाएगा

बॉलीवुड पर छाया वैलेंटाइन डे का खुमार, अपने पार्टनर के लिए सितारों ने कि ये खास प्लानिंग

Tags

Advertisement