Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Valentines Day 2018: जानिए इस वेलेंटाइन पर क्या चाहती है आपकी गर्लफ्रेंड

Valentines Day 2018: जानिए इस वेलेंटाइन पर क्या चाहती है आपकी गर्लफ्रेंड

वैलेंटाइन डे का दिन व्बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बहुत ही खास बनाना चाहता है. उसके लिए कई दिनों से तैयारियां शुरू कर देते है. आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करना चाहते है. तो चलिए जानते है इस वैलेंटाइन आपको अपनी गर्लफ्रेंड के लिए क्या करना है.

Advertisement
Valentines Day 2018: 5 Things Your Love Really Wants You To Do on This Valentine's Day
  • February 13, 2018 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैलेंटाइन डे का इतंजार कपल पूरा साल बेसब्री से करते हैं. वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए कपल कई दिनों से तैयारियां शुरू कर देते है. खासकर व्बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बहुत ही मेहनत करते है. अगर आप अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन पर खुश करना चाहते है इन बातों का ध्यान रखें कि इस वैलेंटाइन आपकी गर्लफ्रेंड आपसे क्या चाहती है. चलिए जानते है इस वैलेंटाइन आपको अपनी गर्लफ्रेंड के लिए क्या करना है.

स्पेशल रेस्टोरेंट पर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे
हर बार की तरह अपने पार्टनर को वही बर्गर और पिज्जा शॉप ने ले जाए बल्कि इस बार किसी दूसरे रेस्टोरेंट ले जाएं, खासकर शाम के वक्त और उन्हें आज के दिन तैयार होने दे जैसा वह चाहती है. उन्हें मेकअप करने के लिए बोले क्योंकि लड़कियों को मेकअप बहुत ही पंसद होता है. अमुमन लकड़ो को नही पसंद की उनकी गर्लफ्रेंड मेकअप करे लेकिन इस वैलेंटाइन अपनी गर्लफ्रेंड को मेकअप करने के लिए बोले वो बहुत ही खुश होंगी.

फूल गिफ्ट करें
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को फूल पसंद है तो बात खतम, उन्हें उनके पसंदीदा फूल जरूर दें. फूल जब आपकी गर्लफ्रेंड के हाथ में होगें और उनकी वो प्यारी स्माइल जो फूलों की वजह से होगी आपका पूरा दिन बना देगी.

स्पेशल फील
गर्लफ्रेंड को सरप्राइज काफी पसंद आते है. उनके लिए आप कोई सरप्राइज प्लान करें. साथ ही उन्हें स्पेशल फील कराएं

खर्च थोड़ा ज्यादा करें
वैलेंटाइन डे पर वैसे व्बॉयफ्रेंड खर्च करते है लेकिन थोड़ा ज्यादा खर्च करें ताकि गिफ्ट की अच्छी क्वालिटी आप अपने पार्टनर को दे सकें गिफ्ट की कोई किमत नहीं होती है लेकिन थोड़ा ज्याद अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करें ताकि उन्हें आप बता सकों की आप अपने गर्लफ्रेंड को कितना चाहते हो.

अपनी गर्लफ्रेंड से पूछे क्या पंसद है उन्हें और क्या करना चाहती है.
व्बॉयफ्रेंड सबसे पहले गेस करना छोड़ दें. अपनी गर्लफ्रेंड़ से पुछे की आखिर वह क्या चाहती हैं. पक्का आपको आपकी गर्लफ्रेंड बताएंगी की उन्हें क्या पसंद है और वह क्या करना चाहती हैं. तो इस वैलेंटाइन खुद सोचकर परेशान ना हो कि क्या करें अपने पार्टनर से पूछे की वह क्या चाहती है.

ये भी पढ़े

Happy Valentine Day GIF messages and wishes for 2018: ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एक दूसरे को ऐसे विश करेंगे तो दिन बन जाएगा

Happy Valentine Day messages and wishes in English for 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS से अपने वैलेंटाइन को भेजे प्यार भरे मैसेजेस

 

Tags

Advertisement