Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Valentine Week List 2018: वैलेंटाइन वीक के हर दिन को ऐसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए स्पेशल

Valentine Week List 2018: वैलेंटाइन वीक के हर दिन को ऐसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए स्पेशल

Valentine Week List 2018: फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक शुरु होने वाला है. पूरे साल लव बर्ड्स इन दिनों का इंतजार करते है ताकि अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कर सकें. 'वैलेंटाइन डे' 14 फरवरी को मनाया जाता है. हम आपके लिए वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

Advertisement
Valentines-Day-2018
  • February 1, 2018 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है. वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है. फरवरी की शुरुआत के साथ ही कपल अपने वैलेंटाइन के लिए तैयारियां शुरू कर देते है. पूरे साल लव बर्ड्स इन दिनों का इंतजार करते है ताकि अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कर सकें. वैलेंटाइन डे के दिन कपल एक दूसरे साथ समय बिताकर वैलेंटाइन डे मनाते हैं. ‘वैलेंटाइन डे’ 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन पार्टनर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कई तरह दिन सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

रोज डे
वैलेंटाइन वीक की 7 फरवरी से शुरू हो जाता है. वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इन दिन हर कोई अपने वैलेंटाइन को रोज देकर खुश करने की कोशिश करता है. जरूरी नहीं की रोज डे पर अपने पार्टनर को ही रोज दे आप अपने बेस्ट फ्रेंड को भी रोज दे सकते है. अक्सर कहा जाता है कि लड़कियों को गुलाब का फूल काफी पसंद होता है. अगर अापको अपने पार्टनर  को खुश करना है तो वैलेंटाइन की शुरुआत रोज डे से करें.

प्रपोज डे
वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते है. इस दिन अपने पार्टनर को प्रपोज कर अपना रिश्ता मजबूत करते है. प्रपोज डे का लड़कियां बेसब्री से इंतजार करती है. वहीं जो लोग पूरा साल अपने दिल की बात नहीं बोल पाते है वह इस दिन अपने दिल की बात बोल देते है.

चॉकलेट डे
9 फरवरी को चॉकलेट डे है. इस दिन कपल एक दूसरे को चॉकलेट देकर वैलेटाइन वीक को सेलिब्रेट करते है. चॉकलेट डे के मौके पर बाजार में कई तरह की चॉकलेट मिलती है जिसे खासकर चॉकलेट डे के लिए बनाया जाता है.

टेडी डे
टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन पार्टनर टेडी गिफ्ट कर अपने प्यार का इंजहार करते है. टेडी बहुत क्यूट होता है इसलिए टेडी की तरह अपना रिलेशन क्यूट बनाने के लिए टेडी गिफ्ट किया जाता है.

प्रॉमिस डे
प्रॉमिस डे 11 फरवरी के दिन होता है. इस पार्टनर वादा कर हमेशा साथ रहने का वचन लेते है. एक दूसरे का ख्याल रखने और लड़ाई ना करने का प्रॉमिस करते है.

हग डे
वैलेंटाइन डे से दो दिन पहले यानी 12 फरवरी को हग डे बनाया जाता. इस दिन अपने पार्टनर को हग कर सभी गलतफहमी को दूर किया जाता है.

किस डे
वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे होता है. किसी को पसंद करते है तो हम उसे किस कर हम अपना प्यार जताने के लिए किस करते है. किस करने से प्यार बढ़ता है.

वैलेंटाइन डे
14 फरवरी को आखिरकार लव डे आता है. जिसका इंतजार हर कपल पूरा साल करते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर अपने लव को गिफ्ट देते है. उनको उस दिन रोमांटिक लंच या डिनर पर ले जाते है. रोमांटिक डिनर और लंच से ये दिन बहुत ही खास बन जाता है.

Valentine Day 2018 Gift Ideas: इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर का दिल जीतने के लिए दें ये सरप्राइज

Tags

Advertisement