Valentine Day 2018: इस वैलंटाइन्स डे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टाइल मेकअप को अपनाकर खुद को बनाएं और भी स्पेशल

Valentine Day 2018 Makeup tips: वेलेंटाइन डे प्रेम करने वालों के लिए खास दिन होता है. इस दिन दो प्रेमी साथ कुछ बेहरीन पल बिताते हैं, इसलिए प्यार करने वालों के लिए यह दिन सही मायने में पर्व की तरह है और यह तब और भी खूबसूरत हो जाता है, जब आप अपने साथी के पास एक मुस्‍कुराता खूबसूरत चेहरा लेकर जाती हैं. और इसको आप हल्के मेकअप का सही ढंग से इस्तेमाल करके संभव बना सकती है.

Advertisement
Valentine Day 2018: इस वैलंटाइन्स डे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टाइल मेकअप को अपनाकर खुद को बनाएं और भी स्पेशल

Aanchal Pandey

  • February 5, 2018 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इस वैलंटाइन्स डे आपका क्या प्लान है? कैंडल लाइट डिनर या फिर मूवी…? प्लान तो आपने बेशक बना लिया होगा लेकिन क्या कभी यह सोचा है कि उस दिन खास नजर आने के लिए क्या करना है? बेशक ड्रेस और बाकी चीजों की खरीदारी आपने कर ली होगी लेकिन मेकअप का क्या? अगर मेकअप के बारे में आपने अभी तक नहीं सोचा है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं. क्योंकि यह टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे- इस खास दिन पर आपका लुक सॉफ्ट रोमांटिक होना चाहिए, जो पहली नजर में फेमिनिन अपील रिफ्लेक्ट करे. तो क्यों ना इस बार सेलिब्रिटी स्टाइल मेकअप को अपनाकर खुद को बनायें और भी स्पेशल. आप फ्लर्टी लुक और स्वीट लुक हो, मिनिमम मेकअप पसंद करती हों या नो मेकअप लुक आपको हर आइडियाज इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी से मिल जायेंगे जो आपको परफेक्ट लुक दे सकते हैं.

फलश्ड चीक्स
पिंक गुलाबी गालों के साथ फ्रेश लुक अपनाकर वैलेंटाइन डे को खास बनायें. अगर आपकी नॉर्मल ड्राय स्किन है, आप क्रीम का इस्तेमाल करें साथ ही थोड़ा ब्लश का इस्तेमाल करके अपने गालों को आकर्षक बनायें. अगर आपकी ऑयली स्किन है तो पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करें. गॉर्जियस गालों के लिए हल्के हाथों से इसे अपने स्किन पर लगायें.

रेड पाउट
ब्लैक आइलाइनर और रेड पाउट का एक अच्छा कॉम्बिनेशन हो सकता है. हाइलाइटर या ब्रॉजर का इस्तेमाल करें और लोगों को अपना मुरीद बनाने के लिए तैयार हो जायें. यह किसी भी एज ग्रुप पर परफेक्ट लगता है क्योंकि यह हर स्किन पर सूट करता है. इसलिए रेड लिप्स्टिक चुनें और वैलेंटाइन डे को और भी खास बनायें.

गोल्ड एंड ब्लु
आईलिड के उपर गोल्ड आईशैडो लगायें और इस प्रॉपर तरीके से मिलायें. अब ब्लु आईशैडो लेकर निचले लैशेस के चारों तरफ अप्लाय करें. इसे आकर्षक लुक देने के लिए कॉटन की मदद से इसे स्मोकी लुक दें. कंसीलर की मदद से अपने डार्क सर्कल्स को भी छुपाने की कोशिश करें.  पीच ब्राउन लिप्स्टिक से अपने लुक को करें कंप्लीट.

बार्बी लुक
अगर आप क्युट बार्बी लुक में अपने समवन स्पेशल का दिल चुराना चाहती हैं तो तैयार हो जाइए. उंची चोटी करें साथ ही हॉट पिंक लिप्स्टिक से खुद को दें एक बार्बी लुक. साथ ही अपने गालों को लाइट ब्राउन ब्लशर के साथ दें फिनिश टच.

आईग्लास
अगर आईग्लास पहन कर अपने वैलेंटाइन डेट पर जाने का प्लान बनाया है तो ये भी आपके लिए एक अच्छी च्वाइस हो सकती है. ब्लैक आईलाईनर के साथ ब्राइट कलर की लिप्स्टिक और इसी कलर के ब्लश में प्रियंका चोपड़ा के लुक को कॉपी करें औऱ खुद को दें एक परफेक्ट और अट्रैक्टिव लुक. अगर आप अपने आईलैशेस को ग्लास के उपर टच नहीं कराना चाहती हैं तो इसे कर्ल करने के बजाय मस्कारा का इस्तेमाल करें जो आपके आईलैशेस को ज्यादा घना दिखाता है

ऑरेंज लिप्स
ब्रिट ऑरेंज पाउट के लिए ऑरेंज लिप्स्टिक चूज करें. जैक्लीन फर्नांडिज से टिप्स लें. उन्होंने ऑरेंज लिप कलर के साथ न्युड आईमेकअप रखा है.

फ्लिक्ड लुक
कंगना रानाउत इस लुक में काफी क्लासी लग रही हैं. इस मेकअप में खास बात ये है कि ये किसी भी आउटफिट परफेक्ट लग सकता है. इस लुक को पाने के लिए फ्लिक्ड ब्लैक आईलाईनर अपनायें साथ ही पीच ऑरेंज लिप्स्टिक और इसी कलर की ब्लश लगाकर करके खुद को दें सेलिब्रिटी लुक.

ब्लैक स्मोकी आईज

प्रियंका चोपड़ा इस लुक में काफी हॉट औऱ स्मोकी लग रही हैं. ब्लैक स्मोकी आईज के साथ न्युड लिप्स्टिक एक क्लासिक कॉम्बिनेशन है. सॉफ्ट टेक्सचर के साथ पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करें साथ ही इसे अपर और लोवर दोनों तरफ लैशस को लाइनअप करें. इसे स्मोकी लुक देने के लिए स्मज कर लें इसके बाद पाउडर की मदद से इस आंखों के बाहर जाने से रोकें.

छोटी आईज के लए स्मोकी आइ मेकअप

छोटी आंखो में स्मोकी आईज मेकअप काफी सही लगता है. श्रीदेवी से आप ये आइडिया ले सकते हैं. निचली लैशेस को आईलाइनर इस्तेमाल ना करते हुए अपनी आंखों को चौड़ा दिखाने के लिए न्युड आईलाइनर का प्रयोग करें.

Valentine Day से एक रात पहले जरूर कर लें ये काम

Happy Rose Day GIF Images and wishes for 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS पर अपने व्बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को करें ऐसे विश

Tags

Advertisement