नई दिल्ली। कल से फरवरी माह की शुरूआत हो रही है। फरवरी का महीना आते ही प्यार की खुशबू सर्द हवाओं में घुलना शुरू हो जाती है। ऐसे में आशिकों को फरवरी महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। फरवरी में वैलेंटाइन सप्ताह (Valentine Day 2024) मनाया जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) मनाया जाता है लेकिन प्यार में डूबे कपल्स के लिए ये उत्सव 7 फरवरी से ही शुरू होता है। हर दिन कोई न कोई खास डे भी मनाया जाता है, जिसमें रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, प्रॉमिस डे, किस डे और अंत में वैलेंटाइन डे शामिल हैं।
ऐसे में आप वैलेंटाइन सप्ताह को यादगार बनाने के लिए अपने साथी या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आज हम यहां देश के ऐसे सात स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप वैलेंटाइन वीक के हर खास दिन को एन्जॉय कर सकते हैं।
वैलेंटाइन वीक की शुरूआत, 7 फरवरी को रोज़ डे से होती है। रोज़ यानी गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक कहा जाता है। ऐसे में रोज़ डे पर दिल्ली के अमृत उद्यान, जिसे मुगल गार्डन के नाम से भी जाना जाता है, वहां घूमने का प्लान आप कर सकते हैं। इस उद्यान में गुलाब की 150 से ज्यादा वैरायटी मिलती हैं। साथ ही यह भारत के सबसे शानदार गार्डन में से एक है। इसके अलावा आप श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन, बेंगलुरु के बाॅटनिकल गार्डन, चंडीगढ़ के जाकिर हुसैन रोज़ गार्डन में भी घूमने का प्लान कर सकते हैं।
8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे प्यार का इजहार करने के लिए रोमांटिक और थोड़ी कम भीड़ भाड़ वाली जगह का चयन करना चाहिए। इसके लिए किसी रूफटॉप कैफे, पार्क या झील में बोटिंग के दौरान पार्टनर से दिल की बात शेयर कर सकते हैं। इस दिन आप श्रीनगर में खुली वादियों, पहाड़ों और झील के किनारे प्रपोज डे मना सकते हैं। इस मौसम में जैसलमेर और मुन्नार भी जा सकते हैं।
9 फरवरी को चाॅकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट डे मनाने के लिए, तमिलनाडु का ऊटी हिल स्टेशन एक बेहतरीन जगह है। जहां स्वादिष्ट होममेड चॉकलेट मिलती हैं। यहां आपको सभी प्रकार की चॉकलेट जैसे, डार्क, मिल्क आदी हर बेकरी में मिल जाएंगी। ऊटी के अलावा आप कुर्ग, मुन्नार, पुडुचेरी, अराकु वैली भी जा सकते हैं, ये सभी चॉकलेट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर विकल्प माने जाते हैं।
10 फरवरी को टेडी डे मनाते हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ किसी माॅल या सॉफ्ट टॉय की दुकान पर जा सकते हैं। साथ ही उनकी पसंद का टेडी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। टेडी के शेप और रंग से भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। इसलिए अपने पार्टनर को ऐसा टेडी दें, जो आपकी फीलिंग्स को उन तक बिना कहे पहुंचा सके।
वैलेंटाइन वीक (Valentine Day 2024) प्रॉमिस डे एक खास दिन माना जाता है। यह दिन अपने साथी से वादा करने का दिन होता है। इस मौके पर आप किसी शांत और खूबसूरत जगह पर घूमने जा सकते हैं। इसके लिए शिमला, मसूरी या ऋषिकेश में पार्टनर के साथ वक्त बिताना अच्छा विकल्प हो सकता है।
12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। गोवा में सनसेट (सूर्यास्त) के समय बीच पर कपल हग डे सेलिब्रेट करना काफी अच्छा हो सकता है। ऐसे में किसी ऐसी जगह का चयन करें जो बेहद रोमांटिक हो।
वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी को किस डे मनाते हैं। किस डे वैलेंटाइन वीक में एक स्पेशल दिन माना जाता है। ऐसे में सोलांग वैली, ओली, आगरा के ताजमहल को देखने जाना काफी अच्छा रहेगा।
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) मनाया जाता है। ये दिन प्यार करने वालों के इम्तिहान का आखिरी दिन यानी परीक्षा के परिणाम का दिन होता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ मनाली, उदयपुर, लक्षद्वीप और कश्मीर जाने का प्लान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दिमाग को हेल्दी रखता है म्यूजिक, स्टडी में सामने आई बात