नई दिल्ली : आखिरकार, वो घड़ी आ ही गई जिसका इंतजार सभी प्रेमी जोड़े को था. यानी वैलेंटाइन डे, जो 14 फरवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास बताया गया है. वैसे तो वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू हो जाता है जो पूरे हफ्ते चलने के बाद जब वैलेंटाइन डे पर आकर समाप्त होता है. इस दिन सारे कपल्स, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और बाकी लोग भी अपनी लाइफ के सबसे खास व्यक्ति पर प्यार जताने के अलग-अलग तरीकों को अपनाकर अपनी फीलिंग्स बताते हैं. साथ ही अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील कराने के लिए कई दिनों से प्रेमी जोड़े तैयारी में लग जाते हैं और अलग-अलग अंदाज से अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी इस बार अपने पार्टनर को खास एहसास दिलाना चहाते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं, स्पेशल वन शायरी जिसे भेजकर आप अपने पार्टनर के चहरे पर स्माइल ला सकते हैं.
हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
था मैं तनहा इस सफर में
तुम मिले तो अब लगता है
कोई बन गया है अपना.
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई.
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी
सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले
खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर हम को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूही ही ता उम्र हमसे प्यार करना.
तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बसाई थी..
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं.
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया.
आज मैं ये इजहार करता हूं
जान भी तुझ पर निसार करता हूं
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं
लोग कहते हैं कि वो जिससे इश्क करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिससे इश्क करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है.
करनी है एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही न मिले.
Chocolate Day 2021 : चॉकलेट डे पर बढ़ाए रिस्तों की मिठास, अपने पार्टनर को भेजें शुभकामनाएं
Promise day 2021: इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को करें यह खास वादे, हमेशा बना रहेगा दोनों में प्यार
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…