Advertisement

10 साल पुराना आधार कार्ड जल्द करें अपडेट, आखिरी तारीख 14 सितंबर

नई दिल्ली: आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख एक बार फिर नजदीक आ रही है। यह चौथी बार है जब लोगों को फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का मौका मिला है। इसी साल जून में सरकार ने आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी थी और अब यह […]

Advertisement
10 साल पुराना आधार कार्ड जल्द करें अपडेट, आखिरी तारीख 14 सितंबर
  • August 23, 2024 11:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख एक बार फिर नजदीक आ रही है। यह चौथी बार है जब लोगों को फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का मौका मिला है। इसी साल जून में सरकार ने आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी थी और अब यह तारीख नजदीक आ रही है। अब 14 सितंबर आने में एक महीने से भी कम समय बचा है। अगर आपके पास भी 10 साल पुराना आधार कार्ड है और इस दौरान उसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया गया है तो ऐसे आधार को अपडेट कराना होगा। ऐसे में आपके लिए बेहतर है कि आप जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें। आप घर बैठे भी मोबाइल से अपना आधार अपडेट कर सकते हैं…आइए जानते हैं तरीका….

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए UIDAI ने एक्स पर पोस्ट कर लोगों से अपील की है कि अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। उससे पहले अपना आधार अपडेट करा लें। आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार केंद्र पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है। आप पहचान प्रमाण के तौर पर पैन कार्ड और पते के लिए वोटर कार्ड दे सकते हैं।

ऐसे करें अपडेट

मोबाइल या लैपटॉप से ​​यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगइन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और पते के प्रमाण की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। आप रिक्वेस्ट नंबर से अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :- त्वचा पर निकले दाने, कैसे पहचानें ये सामान्य हैं या कैंसर का संकेत?

Advertisement