Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Unique Vidai:दुल्हन विदाई के समय चेहरे पर हंसी और गाड़ी चलाकर दूल्हे संग निकली, सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल

Unique Vidai:दुल्हन विदाई के समय चेहरे पर हंसी और गाड़ी चलाकर दूल्हे संग निकली, सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल

Unique Vidai : एक जमाना था जब विदाई के वक्त लड़कियों को रो-रो कर बुरा हाल हो जाता था. कितनी बार तो ऐसा देखा गया है कि रोते रोते तबीयत खराब हो जाती थी. लेकिन अब जमाना बदल गया है या आप यू कह लीजिए विदाई के समय लड़किया रोना तो दूर की बात उनके आंख से एक आंसू तक नहीं निकलते हैं.

Advertisement
VIDAI
  • March 25, 2021 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. एक जमाना था जब विदाई के वक्त लड़कियों को रो-रो कर बुरा हाल हो जाता था. कितनी बार तो ऐसा देखा गया है कि रोते रोते तबीयत खराब हो जाती थी. लेकिन अब जमाना बदल गया है या आप यू कह लीजिए विदाई के समय लड़किया रोना तो दूर की बात उनके आंख से एक आंसू तक नहीं निकलते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आपको विदाई की एक अलग झलक देखने को मिलेगी.
वायरल हुए वीडियो की बात करें तो विदाई समय लड़की खूद ड्राइव करके ससूराल जा रही है.

वायरल वीडियो में जो लड़की दिख रही है उसका नाम है स्नेहा सिंघी. अपनी विदाई में स्नेहा ने वो कर दिखाया है जिसका बाकी लोग सपना ही देखते हैं. स्नेहा पेशे से शेफ हैं. कोलकाता में उनके कुछ कैफे चलते हैं. स्नेहा हमेशा से चाहती थीं कि उनकी विदाई ऐसे ही अनोखे अंदाज में हो. इस वीडियो को स्नेहा ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर करते हुए लिखा,
This really was fun!♥️
इस वीडियो पर अबतक 264,013 लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CMOOiF0AZlq/

CEO Adar Poonawalla : सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने लंदन के पॉश इलाके में 50 लाख रुपये हफ्ते पर लिया किराए का घर

Bharat Bandh : किसान बिल के खिलाफ शुक्रवार 26 मार्च को किसानों ने किया भारत बंद का ऐलान

Tags

Advertisement