नई दिल्लीः साल 2017 खत्म होने वाला है. नए साल 2018 में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लोग अपने-अपने तरीके से 2017 का अनुभव बता रहे हैं. वहीं ट्विटर पर इन दिनों दो हैश टैग ट्रेंड कर रहे हैं, पहला #2017In5Words और #2017In4Words. लोग अपने-अपने अंदाज में 5 शब्दों और 4 शब्दों में साल 2017 कैसा रहा, देश और दुनिया में क्या उतार-चढ़ाव रहे, बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग ट्विटर पर मौज लेते हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (विरूष्का) की शादी, आधार लिंक कराने से लेकर जीएसटी को इन हैश टैग से जोड़ रहे हैं.
साल 2017 पूरा होने के नजदीक है, ऐसे में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालों ने सोचा कि क्यों न 2017 को कुछ अनोखे अंदाज में याद किया जाए. लिहाजा ट्विटर पर इन दिनों जो हैश टैग (#2017In5Words और #2017In4Words) ट्रेंड कर रहे हैं, लोग उनमें देश और दुनिया में इस साल घटी मजेदार बातों पर जमकर मौज ले रहे हैं. सबसे ज्यादा लोग साल 2017 को जिन बातों से जोड़ रहे हैं, वो आपको गुदगुदाने के लिए काफी है. विरूष्का, राम मंदिर, राम मंदिर, आधार कार्ड, जीएसटी, बिटकॉइन, सीएम योगी, पद्मावती, तमाम तरह के मीम, विधानसभा चुनाव और भी बहुत कुछ इसी सरीखे मुद्दों को लोग साल 2017 से जोड़कर देख रहे हैं. नीचे देखिए, ट्विटरबाज किस तरह से इन ट्रेडिंग हैश टैग्स में अपने मनपसंद विचार जोड़ रहे हैं:
तो देखा आपने किसी ने ट्विटर पर विराट-अनुष्का को याद किया तो किसी ने कहा कि वह इस साल भी सिंगल रह गया. साल 2017 किसी के लिए खराब रहा तो किसी ने इस साल को अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट साल बताया. साल 2017 में सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम मीम भी लोगों के जेहन में छाए रहे, जिनका जिक्र उन्होेंने इन हैश टैग्स को मजेदार बनाने में किया.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…