सफेद बाल उगने पर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, नहीं होगी समस्या

नई दिल्ली: सफेद बालों की परेशनी अब एक बड़ी परेशानी बन चुकी है. हर दूसरा शख्स इस समस्या से परेशान हैं. इतना ही नहीं, पहले ये समस्या उम्र से जोड़ी जाती थी लेकिन आज कल कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान रहते हैं. वैसे तो इससे निपटने के लिए कई सारे तरीके हैं, लेकिन कुछ लोग घरेलू नुस्खों को अधिक फॉलो करते हैं, ताकी उनके बालों में किसी भी तरह का नुकसान न हो. तो क्या आपको पता है कि कलौंजी से भी सफेद बालों की समस्या खत्म की जा सकती है. तो आइए जानते हैं कि कैसे यह आपको बालों को काला करने में कैसे मददगार है.

कलौंजी से काले होंगे बाल

सबसे पहले आपको कलौंजी का एक नेचुरल हेयर मास्क तैयार करना होगा, तभी जाकर आपके सफेद बाल काले होंगे. इस के लिए आपको 2 चम्मच, 1 चम्मच आंवला पाउडर, कलौंजी के बीज और 1 चम्मच शिकाकाई, 1 चम्मच रीठा पाउडर और 2 चम्मच के करीब नारियल का तेल लेना होगा. ध्यान रहे कि आपको ये सभी चीजें किसी लोहे की कड़ाई में इस्तेमाल करना है. दरअसल, लोहे के बर्तन से हेयर मास्क का रंग कड़ा हो जाता है जिससे आसानी से आपके बाल काले हो सकते हैं.

रातभर भिगोकर रखें

इस लोहे की कड़ाई में आंवला, रीठा और शिकाकाई के पाउडर को डालकर इसमें पानी मिलाएं और रातभर इसे भिगो कर रहने दें. इसके बाद आप एक अलग बर्तन में कलौंजी को भूनें और ठंडा होने पर इसे पीस लें. फिर आंवला वाली कड़ाई में कलौंजी का पाउडर भी मिला दें. अब आप इस हेयर मास्क को अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं और लगभग 1 घंटे लगाएं. इसके साथ ही आप हफ्ते में 1 बार ऐसा करें, धीरे-धीरे आपके बाल काले हो जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Home Remedies for white hairsKalonji Home Remedies For White hairwhite hairWhite Hair Home Remedieswhite hair treatmentसफेद बाल
विज्ञापन