नई दिल्ली: आईब्रो बनवाने के बाद कई महिलाओं और लड़कियों को त्वचा पर जलन, रेडनेस और हल्की सूजन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकी मुख्य वजह वैक्सिंग, थ्रेडिंग या प्लकिंग के दौरान स्किन पर होने वाला रगड़ और खिंचाव होता है। खासतौर पर संवेदनशील त्वचा वाली महिलाओं के लिए यह समस्या ज्यादा परेशानी पैदा कर सकती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस जलन और रेडनेस को जल्दी ठीक कर सकती हैं।
बर्फ का टुकड़ा जलन और रेडनेस को कम करने में काफी मददगार होता है। थ्रेडिंग के तुरंत बाद एक साफ कपड़े में बर्फ लपेटकर हल्के हाथों से प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे सूजन और जलन कम होगी और स्किन को ठंडक मिलेगी।
एलोवेरा में सूदिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ जलन और रेडनेस को भी कम करता है। थ्रेडिंग के बाद फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर प्रभावित जगह पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
गुलाब जल में नेचुरल एंटीसेप्टिक और कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। थ्रेडिंग के बाद गुलाब जल को रुई में भिगोकर हल्के हाथों से आइब्रो के आस-पास लगाएं। इससे स्किन को राहत मिलेगी और जलन कम होगी।
नारियल तेल प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है। यह स्किन को पोषण देने के साथ जलन को भी कम करता है। थ्रेडिंग के बाद कुछ बूंदें नारियल तेल की लें और हल्के हाथों से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे रेडनेस और खुजली कम होगी।
खीरा स्किन को ठंडक देने में बहुत फायदेमंद होता है। एक ताजा खीरा लें, उसे पतले स्लाइस में काटें और आइब्रो के आसपास रखकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें। आप खीरे का रस भी लगा सकती हैं। इससे त्वचा को राहत मिलेगी और जलन जल्दी दूर होगी।
1. थ्रेडिंग के बाद मेकअप न करें – तुरंत फाउंडेशन या क्रीम लगाने से जलन बढ़ सकती है।
2. गर्म पानी से न धोएं – यह स्किन को और ज्यादा इरिटेट कर सकता है।
3. धूप से बचें– स्किन सेंसिटिव होती है, इसलिए बाहर जाने पर सनस्क्रीन लगाएं।
4. मल्टीविटामिन युक्त मॉइस्चराइजर लगाएं – इससे स्किन की रिकवरी जल्दी होगी।
Also Read…