Advertisement

अपनाएं इन 10 उपायों को, घर में नहीं फटकेंगे मच्छर

मौसम में गर्माहट आते ही मच्छरों की तादाद बढ़ने लगती है. ऐसे में इन मच्छरों से बचना बहुत मुश्किल हो जाता है. नजर बचते ही मच्छर काट लेते हैं उनके काटने से कई भयानक बिमारी हो जाती है. आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप आसानी से मच्छर से बच सकते हैं.

Advertisement
easy-remedies-trouble-from-mosquitos
  • April 22, 2018 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बड़ा हुआ है. सुबह हो या शाम हर वक्त मच्छर हमारे सर पर मड़राते रहते हैं और शरीर का खुला भाग मिलते ही काट लेते हैं. मच्छरों का काटना बहुत सताता हैं मच्छरों का काटना कई भयानक बिमारियों का कारण बन सकता है जैसे मलेरिया, चिकुनगुनिया और डेंगू आदि. आज हम अपने इस आर्टिकल में मच्छरो से बचाव और साथ ही मच्छरो से बचाव के घरेलू उपाये भी बतायेगें ताकि आप और आपका परिवार इन भयानक बिमारियों से बच सके.

तो चलिए जानते हैं मच्छरो से बचाव और उसके घरेलू उपाये…

1 इलेक्ट्रिक लिक्विड मशीन

मच्छरों से बचाव के लिए इलेक्ट्रिक लिक्विड मशीन सबसे ज्यादा प्रयोग में किये जाने वाले उपाये है. इलेक्ट्रिक लिक्विड मशीन में मौजूद लिक्विड मच्छरो को दूर भगाने में सक्ष्म होता है. इसमें मौजूद लिक्विड वातावरण में फैल कर आसानी से मच्छरो को दूर भगा देता है.

2 मच्छरों की कोइल

मच्छरों को दूर भगाने के लिए बाजार में कई प्रकार के कोइल मौजूद हैं. इन कोइल से अगरबत्ती की तरह धुआँ निकलता है जो पुरे कमरे में फैल जाता है और मच्छरों को दूर भगाता है.

3 काला हिट

बाजार में कई प्रकार के स्प्रे मौजूद हैं जिसके प्रयोग से हम अपने घरों के कोनों में डाल कर मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

4 स्कीन पर लगाने वाली क्रीम

यदि आप बहार जा रहे हैं तो अपने हाथो पैरों पर बाजार में मिलने वाली क्रीम लगा सकते हैं जिसमें ओडोमास सबसे ज्यादा जाने जाना वाला ब्रांड है. जिसमें कई प्रकार के अलग अलग प्रोड्क्टस हैं जैसे रोल, स्प्रे, लोशन आदि.

5 मच्छरों के लिए इलेक्ट्रिक बैट

मच्छरों को मारने के लिए आजकल बाजार में मिलने वाला इलेक्टिक बैट की डिमांड काफी बढ गई है इस बैट से आप तेजी से मच्छरों को रोस्ट कर सकते हैं. इस बैट में तेज बिजली का झटका होता है जिससे मच्छर और कीड़े मकौड़े इसके सपर्क में आते ही निपट जाते हैं.

मच्छरों से बचाव के घरेलू उपायें

1  नीम का तेल

नीम का तेल मच्छरों को आपसे दूर रखने में मदद करता है इसमें बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिला कर हाथों पैरों पर लगा सकते हैं या फिर सिर्फ नीम के तेल का दिया भी जला सकते हैं.

2  घर में लगायें ये पौधे

कुछ पौधों में मच्छरों को दूर भगाने वाली गंध और गुण पाये जाते है. इन पौधो को घर में लगाकर मच्छरों से बचा जा सकता है. ये एक प्रकार का प्राकृतिक उपाये है. पौधे इस प्रकार हैं नींबू बाम, कटनीप, मेरीगोल्ड, तुलसी, लैवेंडर, पुदीना, लहसुन, गेंदा और मेंहदी आदि.

3  अजवायन पाउडर

अजवायन हर घर में पाये जाने वाला मसाला है. अजवायन से आप मच्छर भी भगा सकते हैं ये सुनने में थोड़ा अजीब है पर हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप मच्छर को दूर भगा सकते हैं जिस जगह मच्छर ज्यादा हों वह आप अजवायन पाउडर का छिड़काव कर सकते हैं

4  कपूर

कपूर आसानी से बाजार में मिल जाता है. कपूर की टिकिया को जला कर 10 मिनट के लिए रख दें और साथ ही खिड़की दरवाजें बंद कर दें इस उपाये से मच्छर भाग जाते हैं.

5  तुलसी का रस

शरीर पर तुलसी के पत्तो का रस लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं

इन बातों का भी रखें ख्याल

घर के आस पास पानी या घर के अंदर पानी जमा न होने दें.

खुला पानी ढक कर रखें.

कुलर की सफाई रोज करें क्योंकी भरे हुए पानी में मच्छर जल्दी पनपते हैं.

फुल बाजू वाले कपड़े पहन कर रखें

सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

इस घरेलू तरीके से दूर करें गर्दन का कालापन, सिर्फ 1 हफ्ते में दिखेगा कमाल

क्या वाकई ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं इरफान खान? जानिए इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज

Tags

Advertisement