नई दिल्ली : अगर आप भी हवाई सफर करने का शौक रखते हैं लेकिन आपको भी हवाई यात्रा महंगी लगती है तो अब समय आ गया है कि आप अपने शौक को सस्ते में पूरा करें. क्योंकि AirAsia अपनी पे डे सेल के तहत इस ऑफर लेकर आ गई है जिसके तहत आपको सस्ते में प्लेन में सफर करने का मौका मिलेगा. यह प्रमोशन कैंपेन 28 जुलाई से 31 जुलाई तक ही वैध रहेगा. इस समय बुकिंग चालू है और अगर आप इच्छुक हैं तो अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
अगर आप सस्ते में हवाई सफर का आनंद उठाना चाहते हैं, तो ये ऑफर आपके लिए ही है. बस फटाफट AirAsia India के नए ऑफर का लाभ उठाते हुए टिकट बुक कराएं. दरअसल एयर एशिया की ओर से केवल 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई यात्रा की टिकट दी जा रही है. इस ऑफर को AirAsia ने अपनी पे डे सेल (Pay Day Sale) के तहत इस ऑफर को लॉन्च किया है. जो एक प्रमोशन कैंपेन है. ये कैंपेन 28 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए वैलिड है जिसके तहत आप इच्छुक हैं तो टिकट बुक करा सकते हैं.
इस स्कीम के तहत आप टिकट बुक करवाने पर 15 अगस्त से 31 दिसंबर तक की यात्रा कर सकते हैं यानी इस पूरे साल तक कभी भी यात्रा करनी है तो उसके लिए आप अभी से एडवांस टिकट बुक करवा सकते हैं. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, ‘अगर आप लंबे समय से घूमने की योजना बना रहे हैं तो अब एयर एशिया के साथ इसे पूरा कर सकते हैं.’
बता दें, एयरलाइन के #PayDaySale fares की शुरुआती किराये की कीमत 1,499 रुपये है. अगर आप 15 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक सफर करना चाहते हैं तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको http://airasia.co.in वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करनी होगी. बता दें, ये ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भी की जा रही हैं. जिसके तहत प्रमोशनल टिकट फुल होने पर आपको ये ऑफर नहीं मिलेगा.
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…