Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Valentines Day 2018: इस वैलेंटाइन डे देखें बॉलीवुड की ये 10 रोमांटिक फिल्में जो बना देंगी आपके दिन को और भी खास

Valentines Day 2018: इस वैलेंटाइन डे देखें बॉलीवुड की ये 10 रोमांटिक फिल्में जो बना देंगी आपके दिन को और भी खास

Valentines Day 2018: आपके प्यार को सेलि‍ब्रेट करने के लिए वैलेंटाइन डे एक उम्दा दिन है और अगर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए, तो हिंदी फिल्मों में रोमांस हमेशा से ही एक जरूरी फैक्टर रहा है. कयामत से कयामत तक और 'डीडीएलजे' के राज-सिमरन तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कई प्रेम कहानियों को अमर बनाया है. वैसे तो बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों का अम्बार है. लेकिन इस वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ कौन सी रोमांटिक फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते हैं? पेश है बॉलीवुड की 10 बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट.

Advertisement
  • February 4, 2018 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड ने ही आज के प्रेमियों को लव लैटर लिखना, जीने -मरने के वादे करना और प्यार करना सिखाया. बॉलीवुड की अनगिनत रोमांटिक फिल्मों ने दो प्यार करने वालें दिलों को मिलाने का काम किया है.मुगल-ए-आजम’ के सलीम-अनारकली से लेकर ‘डीडीएलजे’ के राज-सिमरन तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कई प्रेम कहानियों को अमर बनाया है. पेश है बॉलीवुड की 15 बेहतरीन रोमांटिक और अलग अलग अंदाज में प्यार की गहराई का एहसास कराने वाली ऐसी रोमांटिक फिल्मों की एक झलक जो इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने वैलेंटाइन के साथ देख सकते हैं.

1. कयामत से कमायत तक (1988)
यह फिल्म तब थिएटरों में आई जब सालों से बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्में बनाना बंद हो गई थी. इस फिल्म ने रोमांस को नई हवा दी. आमिर और जूही चावला को इस फिल्म से बड़ा ब्रेक मिला. कहानी दो प्रेमियों की है जिनके परिवारों में विवाद होता है. दोनों एक दूसरे के साथ भाग जाते हैं और आखिरकार प्रेम के लिए जान गंवा देते हैं.

2. मैनें प्यार किया (1989)
रोमांटिक सिनेमा में इस फिल्म को टॉप फिल्मों में माना जाता है. एक सामान्य कहानी को बड़ी ही खूबसरूती से इस फिल्म में गढ़ा गया. सलमान खान और भाग्यश्री के बीच फिल्म में दोस्ती और प्यार की जो नई परिभाषा दिखाई है, वो दिल को छूती है. दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक यू जैसे कई डॉयलॉग्स इस फिल्म ने प्रेम और प्रेमियों को नए मयाने दिए.

3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
डीडीएलजे शाहरूख खान और काजोल अभिनीत एक प्यारी सी सुपरहिट लव स्टोरी है. लड़का लड़की से विदेश में मिलता है, प्यार होता है, प्यार बेइंतेहा बढ़ता है,परिवार इसके सख्त खिलाफ है लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद प्यार की ही जीत होती है. खास बात शाहरूख और काजोल परिवार के खिलाफ जाकर नहीं बल्कि उनका दिल जीतकर शादी करते है.

4.कुछ कुछ होता है (1998)
डीडीएलजे के बाद शाहरूख-काजल की हिट जोड़ी के साथ रानी मुख्रर्जी की एक लव ट्राएंगल रोमांटिक फिल्म आई. इस लव ट्राएंगल में प्यार को पाने की बेकरारी, खोने का गम और दिल के टूटकर फिर जुड़ने के एहसास को बड़ी गहराई से पेश किया है. इस फिल्म से एक लड़के व लड़की के बीच गहरी दोस्ती और दोस्ती का प्यार में बदलना काफी रोचक था.

5. हम आपके हैं कौन (1994)
सलमान खान और माधुरी दीक्षित के फिल्मी करियर में चार चांद लगाने वाली यह एक बेहतरीन फैमिली फिल्म थी जिसमें प्यार और इमोशंस कूट-कूट कर भरे थे. यह फिल्म आज भी हर उम्र की ऑडियंस के बीच अपनी यूनीक स्टोरी और बिंदास म्यूजिक की वजह से पॉपुलर है.

6. हम दिल दे चुके सनम (1999)
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की यह लव ट्रायंगल स्टोरी ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन के करियर में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसमें एक तरफ जहां ऐश्वर्या-सलमान का रिफ्रेशिंग लव था वहीं दूसरी तरफ फिल्म के सेकंड हाफ में अजय-ऐश्वर्या का शादी के बाद का मैच्योर लव और अरेंज मैरिज को बखूबी दिखाया गया था.

7.वीर जारा (2004)
भारत पाकिस्तान के जवां दिलों के प्यार की अनोखी दास्तां बयां करने वाली शाहरूख खान और प्रिटी जिंटा की फिल्म ने यंगस्टर्स को सच्चे प्यार की परिभाषा का नमूना पेश किया. फिल्म ने इस बात को साबित किया कि सच्चे प्यार करने वालों के लिए सरहद के कोई मायने नहीं. उम्र ढ़लने के बाद भी सच्चा प्यार किसी किसी को ही नसीब होता है.

8. रहना है तेरे दिल में (2001)
माधव उर्फ मैडी और रीना मल्होत्रा की यह टिपिकल लव स्टोरी यूथ ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रही. लड़की की शादी एक एनआरआई लड़के राजीव सामरा से होने को है. लेकिन उस एनआरआई के आने से पहले आमची मुंबई का मैडी रीना से प्यार कर बैठता है. नाम बदलकर बोला गया मैडी का झूठ जब रीना के सामने आता है, तो कहानी में देखने को मिलता है ब्रेकअप, तकरार, इमोशनल ड्रामा- लेकिन आखिर में हैप्पी एंडिंग वाला प्यार.

9. दिल तो पागल है (1997)
यूथ ऑडियंस के साथ-साथ इस फिल्म ने उम्रदराज लोगों के दिल को भी छुआ. प्यार को न मानने वाला और इमोशंस से दूर भागने वाला एक लड़का कैसे अपना सच्चा प्यार पाता है, यही कहानी का प्लॉट था. साथ में मजेदार एलिमेंट्स रहे फिल्म का म्यूजिक, डांस और किरदारों की चुलबुली एक्टिंग. डायरेक्टर यश चोपड़ा की इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर का लव ट्रायंगल दिखाया गया था.

10.जब वी मेट (2007)
नए जमाने की इस यंग लव स्टोरी में इमोशंस की भरमार रही. फिल्म की कहानी इस प्लॉट पर आधारित थी कि कैसे एक कन्फ्यूज्ड लड़की अपने सच्चे प्यार को पहचानती है. डायरेक्टर इम्तिआज अली कि यह सिंपल फिल्म अपने रोमांटिक मूमेंट्स और बेहतरीन म्यूजिक की वजह से एक बड़ी हिट साबित हुई.

Valentine Day 2018 Gift Ideas: इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को दें ये रोमांटिक तोहफा और बनाएं इस प्यार भरे दिन को खास

Valentines Day 2018: इस वैलेंटाइन डे राशि के अनुसार अपने पार्टनर को देंगे उनके मनपसंद तोहफे तो प्यार होगा और भी मजबूत

Tags

Advertisement