नई दिल्ली, Tomato Launji Recipe: आपने घर में कभी न कभी टमाटर की चटनी या सॉस बनाकर खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी टमाटर की लौंजी का स्वाद चखा है? अगर नहीं, तो आइए हम आपको झटपट बनने वाली टमाटर की लौंजी रेसिपी बनाने का आसान तरीका बताते हैं:
खाना बनाते समय किसी भी चीज में टमाटर डालने से उसका स्वाद और बढ़ जाता है. ऐसे में सोचिए कि सिर्फ टमाटर की बनी लैंजी खाने में कितनी स्वादिष्ट लगेगी. ऐसी ही टमाटर की रेसिपी लौंजी व्रत में भी आप बना सकते हैं. आइए जानते है कि टमाटर की लौंजी कैसे बनती है….
1. 5-6 टमाटर.
2. 1/2 छोटा चम्मच जीरा.
3. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर.
4. 3 बड़ा चम्मच चीनी.
5. नमक स्वादानुसार.
6. 2 बड़ा चम्मच घी.
step 1 – आप सबसे पहले सभी टमाटरों को अच्छे से धोकर टुकड़ों में काट लें.
step 2 – धीमी आंच में एक पैन में घी गरम करें.
step 3 – घी के गरम होने के बाद उसमें जीरा डालें.
step 4 – जीरे के चटकते ही टमाटर डाल दें.
step 5 – लाल मिर्च पाउडर अपने अनुसार ही दें.
step 6 – उसके बाद चीनी और नमक डालकर पकाएं.
step 7 – आप देखते रहें कि जब टमाटर गल जाएं और लौंजी थोड़ी गाढ़ी लगने लगे तो आंच बंद कर दे
अब आपकी टमाटर की लौंजी खाने के लिए तैयार है.
सूरबाया शहर दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया माना जाता है। सरकार अब…
शाहरुख खान की इस साल एक भी फिल्म रिलीज नहीं होने के बावजूद सबसे ज्यादा…
भाजपा विधायकों ने दिल्ली में एनआरसी लागू करने की मांग की है। उन्होंने आम आदमी…
चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर मौसम विभाग पूरी तरह से सतर्क है. आईएमडी ने पहले…
जब मैं थोड़ी बड़ी हो रही थी तो मेरी मां मुझे ये बातें थोड़ा-बहुत बताया…
जन्म से अंधे धृतराष्ट्र के लिए गांधारी ने अपने आँखों पर पट्टी बांध ली थी…