• होम
  • लाइफस्टाइल
  • शादीशुदा पुरुषों के नस-नस में घोड़े जैसी ताकत भर देगा यह पौधा, शिलाजीत का भूल जाओगे नाम 21 दिनों में बन जाओगे बाप

शादीशुदा पुरुषों के नस-नस में घोड़े जैसी ताकत भर देगा यह पौधा, शिलाजीत का भूल जाओगे नाम 21 दिनों में बन जाओगे बाप

हमारे घरों के आस-पास एक ऐसा पौधा उगता है, जिसे आयुर्वेद ने पुरुषों के लिए वरदान माना है। विशेषज्ञों की माने तो इस पौधे की जड़ों और पत्तियों से निकाले गए रस का सेवन करने से नपुंसकता जैसी समस्याएँ आसानी से दूर हो जाती हैं।

Satyanashi
inkhbar News
  • March 25, 2025 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Satyanashi Plant: हमारे घरों के आस-पास एक ऐसा पौधा उगता है, जिसे आयुर्वेद ने पुरुषों के लिए वरदान माना है। विशेषज्ञों की माने तो इस पौधे की जड़ों और पत्तियों से निकाले गए रस का सेवन करने से नपुंसकता जैसी समस्याएँ आसानी से दूर हो जाती हैं। इसके सेवन से 60 साल का व्यक्ति भी जवानी की ताकत महसूस करने लगता है।

हर बूंद में शक्ति

पुरुषों के लिए वरदान बने इस पौधे का नाम “सत्यनाशी” है। इससे निकले रस की हर बूंद में इतनी शक्ति होती है कि यह बुढ़ापे में भी शरीर में जवानी का जोश भर देती है। सत्यानाशी के सेवन से सैकड़ों लोगों को नया जीवन मिला है। इन्हें पहचानना बहुत आसान है। ये रेतीली जमीन पर आसानी से उग जाते हैं। पौधे पर कांटे अधिक होते हैं और इसके फूल पीले रंग के होते हैं। फूलों के अंदर गहरे रंग के बीज होते हैं। जब पत्तियों को तोड़ा जाता है तो पीले रंग का दूध निकलता है, इसलिए इसे स्वर्णक्षीरी भी कहा जाता है।

कैसे करें सेवन

सत्यानाशी के पौधे की जड़ और पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल कर सेवन करें या फिर आप इसके पत्तों को सुखाकर उसका चूर्ण बना लें और फिर इसे हर रोज सुबह-शाम पानी या दूध के साथ सेवन करें। ध्यान रहे कि आपको हर रोज इसका अधिकतम 20 मिली जूस के रूप में और एक चम्मच चूर्ण के रूप में सुबह-शाम लेना है। इसके लगातार सेवन से 21 दिन में नपुंसकता खत्म हो सकती है। इतना ही नहीं किसी भी विधि से सिर्फ 30 दिन तक इसका सेवन करने से आपका शरीर इतनी ऊर्जा से भर जायेगा।

 

पढ़ो बेटी तुम्हें जमीन बेचकर डॉक्टर बनाऊंगा… प्रिया जायसवाल ने किया टॉप तो भावुक हो गए किसान पिता, कह दी दिल की बात

12वीं में टॉप करते ही प्रिया जायसवाल बन गईं लखपति, 484 नंबर लाकर मां-बाप को खुश कर दिया