हार्ट अटैक के मामले बढ़ने के पीछे ये है वजह, कहीं आप भी खतरे में तो नहीं?

नई दिल्ली: हार्ट अटैक सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. हार्ट अटैक का नाम सुनते ही किसी दिल की धड़कन अपने आप तेज हो जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि हार्ट अटैक के ज्यादातर मामलों में व्यक्ति की जान चली जाती है. आजकल हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे […]

Advertisement
हार्ट अटैक के मामले बढ़ने के पीछे ये है वजह, कहीं आप भी खतरे में तो नहीं?

Amisha Singh

  • July 23, 2022 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हार्ट अटैक सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. हार्ट अटैक का नाम सुनते ही किसी दिल की धड़कन अपने आप तेज हो जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि हार्ट अटैक के ज्यादातर मामलों में व्यक्ति की जान चली जाती है. आजकल हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. खासतौर से अब युवा भी हार्ट अटैक के शिकार ज्यादा हो रहे हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों युवाओं को और कम उम्र में लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा आ रहा है. आइये जानते हैं हार्ट अटैक के कारण?

हार्ट अटैक के पीछे की वजह

1- लाइफस्टाइल- आजकल जिस तरह की लाइफस्टाइल में हम लोग रह रहे हैं खासतौर से शहरो में वो हमें तनाव, खाने पीने में लापरवाही, मिलावट, अनिद्रा और न जाने कितनी खतरनाक चीजें दे रही है. जिससे हमारा शरीर अंदर से कमजोर हो रहा है. इससे आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो रही है, शरीर पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

2- हाई ब्लड प्रेशर- आजकल लोगों को हाइपरटेंशन के साथ-साथ ही हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी बहुत जल्दी होने लगती है. ब्लड प्रेशर बढ़ने से दिल पर भी प्रेशर पड़ता है जिससे हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है. हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक की सबसे बड़ी वजह है.

3) जेनेटिक- कुछ लोगों को दिल की बीमारी और हार्ट अटैक का खतरा जेनेटिक भी होता है. अगर परिवार में दिल की बीमारियों का इतिहास रहा होता है तो ऐसे लोगों को हार्ट की बीमारी या हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Tags

6 signs of heart attack a month before ABP News best health tips blood pressure during heart attack Can a heart attack last for days colon health tips covid-19 health tips eye health tips filipino health tips gill heart institute health Health Tips health tips during quarantine health tips for men health tips in telugu health tips odia healthy diet healthy heart healthy heart tips Healthy Living healthy tips heart Heart Attack heart attack causes heart attack symptoms 30 year-old woman heart attack symptoms women heart disease heart diseases heart failure heart health heart health month heart health tips heart healthy heart healthy foods heart healthy tips heart month heart problem heart tips heart transplant hearth health hearth health tips How do I know if Im suffering a heart attack how to prevent heart attack human heart joint health tips lifestyle malayalam health tips medstar health mens health tips mental health mental health tips minor heart attack symptoms female new best relation health tips new health tips odia health tips pre heart attack symptoms male skin health tips tagalog health tips telugu health tips tips tips for healthy heart What are symptoms of mini heart attacks What triggers heartattack दिल कमजोर होने के लक्षण क्या है महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण क्या है मेजर हार्ट अटैक क्या है हार्ट अटैक आने की उम्र हार्ट अटैक आने से पहले क्या होता है हार्ट अटैक का दर्द कहाँ होता है हार्ट अटैक कितनी बार आता है हार्ट अटैक के कारण हार्ट अटैक के फायदे हार्ट अटैक के लक्षण और उपाय
Advertisement