राम के नाम पर खूब बिकता है यह फल, कई बीमारियों में है फायदेमंद

नई दिल्ली: दिवाली के बाद अब देशवासियों को देव दिवाली का इंतजार है. इस साल यह 15 नवंबर को मनाया जाएगा. देव दिवाली को गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्मग्रंथों में इस दिन का विशेष महत्व है. वैसे तो यह त्यौहार भगवान शिव को समर्पित है लेकिन अयोध्या में भी […]

Advertisement
राम के नाम पर खूब बिकता है यह फल, कई बीमारियों में है फायदेमंद

Manisha Shukla

  • November 13, 2024 11:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: दिवाली के बाद अब देशवासियों को देव दिवाली का इंतजार है. इस साल यह 15 नवंबर को मनाया जाएगा. देव दिवाली को गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्मग्रंथों में इस दिन का विशेष महत्व है. वैसे तो यह त्यौहार भगवान शिव को समर्पित है लेकिन अयोध्या में भी इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। जब हम अयोध्या की बात कर रहे हैं तो यह तय है कि रामलला की बात भी होगी.

किसे कहते हैं कंदमूल

ये तो सभी जानते हैं कि भगवान राम वनवास गए थे, उन दिनों उन्होंने जंगलों और वन क्षेत्रों में पाई जाने वाली कई सब्जियों का सेवन किया था. इनमें से एक सब्जी काफी लोकप्रिय है, जिसका नाम है कंदमूल। कंदमूल में इतने चमत्कारी गुण हैं कि अगर इसे रोजाना खाया जाए तो आप जोड़ों के दर्द, कैंसर और डायबिटीज से खुद को बचा सकते हैं। दरअसल यह एक जंगली फल है, जिसे ज्यादातर लोग सब्जी कहते हैं। आइए जानते हैं इसे खाने के फायदे.

राम के नाम पर होती है बिक्री

यह फल सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि देश के हर उस हिस्से में बेचा जाता है जहां यह उपलब्ध है, इस आधार पर कि इसे राम जी ने अपने वनवास के दौरान खाया था, जो काफी स्वास्थ्यवर्धक है। आइये जानते हैं इसके फायदे.

इन बीमारियों में फायदेमंद है कंदमूल

1. पाचन सुधारें

2. सांस संबंधी

3. हृदय संबंधी

4. कैंसर

5. डायबिटीज

6. एनीमिया

7. कमजोर हड्डियां

 

यह भी पढ़ें:-

 

ससुराल वाले बने जासूस, ससुर ने बनाया वीडियो, बहु के बैडरूम में….

Advertisement