Advertisement

इस दुर्गा अष्टमी पर निखरेगा आपका चेहरा, घर पर ही करें फेशियल

नई दिल्ली : 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी। शारदीय नवरात्रि में पड़ने वाली यह अष्टमी बहुत खास होती है। इस अवसर पर कन्याओं को भोजन कराकर मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाता है। वैसे, यह सजने-संवरने का भी अवसर है। इसलिए इस दिन आपका चेहरा चमक उठेगा, बस घर पर ही करें ऐसे […]

Advertisement
इस दुर्गा अष्टमी पर निखरेगा आपका चेहरा, घर पर ही करें फेशियल
  • October 9, 2024 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी। शारदीय नवरात्रि में पड़ने वाली यह अष्टमी बहुत खास होती है। इस अवसर पर कन्याओं को भोजन कराकर मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाता है। वैसे, यह सजने-संवरने का भी अवसर है। इसलिए इस दिन आपका चेहरा चमक उठेगा, बस घर पर ही करें ऐसे फेशियल।

 

क्लींजिंग के लिए क्रीम

चेहरे को साफ करने के लिए आप क्रीम की मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में क्रीम लें और उसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसकी टाइमिंग सिर्फ 1 मिनट रखें। घर पर बनी चीजें क्लींजिंग के नुकसान को कम करती हैं। इसमें मौजूद हल्दी के गुण यानी एंटीबैक्टीरियल चेहरे से मुंहासे कम करते हैं।

एक्सफोलिएशन

फेशियल में एक्सफोलिएशन सबसे अहम स्टेप है। घर पर फेशियल करते समय नेचुरल तरीके से स्क्रबिंग की जा सकती है। इसके लिए कॉफी और शहद की मदद ली जा सकती है। शहद नमी प्रदान करेगा और कॉफी त्वचा के पोर्स की डीप क्लीनिंग कर पाएगी।

स्टीम लेना न भूलें

स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर स्टीम लेना न भूलें। सिंपल पानी के अलावा आप इसमें नीम या तुलसी के पत्ते डालकर नेचुरल डिटॉक्स वॉटर बना सकते हैं। यह पानी आपकी त्वचा को हाइड्रेट करेगा। इसके अलावा नीम जैसी चीजें चेहरे पर मौजूद मुंहासे या पिंपल्स को कम करने में मदद करेंगी। दरअसल, स्टीम हमारे पोर्स से गंदगी को आसानी से निकाल सकती है।

चेहरे की मसाज

इसके बाद अगला स्टेप है चेहरे की मसाज करना। इसके लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर एलोवेरा की मदद ली जा सकती है। वैसे यह स्क्रीन का भी काम करता है। आपको एलोवेरा को अपने हाथ में लेना है और उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलानी है। इसके बाद इसे त्वचा पर मसाज करें। वैसे पैच टेस्ट करना न भूलें। एलोवेरा त्वचा को अंदर से रिपेयर करेगा और त्वचा पर मौजूद टैनिंग को भी कम कर सकता है।

फेस पैक

अगर आप त्वचा के लिए नेचुरल फेस पैक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टमाटर, शहद और नींबू के रस की जरूरत होगी। टमाटर का रस, शहद और नींबू को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 2 से 3 मिनट में यह सूख जाएगा। इसके बाद टमाटर के रस को अपने हाथों में लेकर 30 सेकंड तक मसाज करें। त्वचा को पोषण देने के अलावा यह नेचुरल पैक उसे रिपेयर करने में भी मदद करेगा।

 

यह भी पढ़ें :-

 

मिसाइल अटैक भारत पर होने वाला है, चारो-तरफ मचेगी तबाही, कितना ताकतवर है डिफेंस सिस्टम!

Advertisement