रेड मीट खाने से रहता ये जानलेवा खतरा, रिसर्च में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

नई दिल्ली: एक रिसर्च के मुताबिक रेड मीट आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित होता है. इसका सेवन करने से आपको स्ट्रोक से लेकर कैंसर होने तक का जोखिम बढ़ जाता है. मिशिगन यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च के मुताबिक, रेड मीट और तेलीय पदार्थ जैसे बर्गर, सॉस, विनेगर जैसी आहार से सम्बंधित खाने वाली […]

Advertisement
रेड मीट खाने से रहता ये जानलेवा खतरा, रिसर्च में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Amisha Singh

  • July 26, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक रिसर्च के मुताबिक रेड मीट आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित होता है. इसका सेवन करने से आपको स्ट्रोक से लेकर कैंसर होने तक का जोखिम बढ़ जाता है. मिशिगन यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च के मुताबिक, रेड मीट और तेलीय पदार्थ जैसे बर्गर, सॉस, विनेगर जैसी आहार से सम्बंधित खाने वाली चीजें बाद में हमारी मौत का कारण बन सकती हैं. वहीं एक रिसर्च के मुताबिक ये साफ हुआ कि करीब 10,000 मौतें खाने से होने वाले बीमारियों से रोकी जा सकती थी. जबकि इन मौतों का कारण शुगर, हार्ट अटैक और कैंसर पाया गया था. ऐसे में अगर आप भी रेड मीट का सेवन करते हैं तो आइए जानते हैं इससे होने वाले कुछ और अहम बीमारियों के बारें में.

रेड मीट से होता है यह कैंसर

एक शोध में ये खुलासा हुआ कि जब हम लगातार प्रोसेस्ड मीट और रेड मीट का सेवन करते हैं. तो कोलोरेक्टल कैंसर के चपेट में आ सकते हैं. जो हमारे लिए मौत का कारण बन सकता है.

निष्कर्षों में ये बताया गया ये

रिसर्च के बाद आये निष्कर्षों से ये पता चलता है कि रेड मीट के ज्यादा सेवन से कोलोरेक्टल कैंसर के विकास को बढ़ावा मिलता है. अभी भी इस बीमारी को रोकने और इसके बचाव व इलाज के बारें में पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा शोध में सामने आया कि जो लोग रोजाना प्रोसेस्ड मीट और रेड मीट का सेवन करते थे, उनमें स्ट्रोक होने का खतरा 16% अधिक था. सामान्य तौर पर देखा जाए तो जो लोग रोजाना प्रोसेस्ड मीट का सेवन करते हैं. उनमें लगभग 12% स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है. आपको बता दें कि खाने की चीजों में बदलाव लाना है तो इसमें आपको डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

benefits of consuming red meat dangers of eating red meat eating meat eating red meat i quit eating red meat iron in red meat is red meat bad for you is red meat good for you is red meat healthy is red meat safe Meat negative effects of red meat not eating red meat quit eating red meat Red Meat red meat bad for you red meat benefits red meat benefits and disadvantages red meat diet red meat heath benefits red meat versus white meat should i eat red meat side effects stop eating meat stop eating red meat stopped eating red meat the truth about eating meat diseases caused by eating meat too much red meat side effects what is considered red meat why eating meat is bad for your body जानवर झटका मीट नाटक का नाटक बकरे का मीट कैसे बनाया जाता है भैंस का मीट खाने के नुकसान भैंस का मीट खाने के फायदे मीट मीट खाने से क्या होता है मीट बॉल्स मीट से कैंसर रेड मीट रेड मीट और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन कम क्यों करना चाहिए रेड मीट किस जानवर का होता है रेड मीट किसका होता है रेड मीट किसे कहते है रेड मीट के नुकसान रेड मीट क्या है रेड मीट क्या होता है रेड मीट खाने के फायदे रेड मीट लिस्ट लाल मांस क्या होता है सबसे अच्छा मीट किसका होता है सबसे गर्म मीट किसका होता है सर्दियों में रेड मीट और डेयरी प्रोडक्ट सर्दियों में रेड मीट का सेवन कम क्यों करना चाहिए सूअर का मीट खाने के नुकसान हलाल मीट
Advertisement