नई दिल्ली : आज के समय में हमें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए होती है तो हम तुरंत google का सहारा ले लेते हैं. ऐसे में आपका ये बात जानना बेहद जरूरी है कि खुद गूगल भी सर्च विषय को लेकर कुछ हदें रखता है. अगर आप Google Searching Bar में कुछ ऐसे विषय […]
नई दिल्ली : आज के समय में हमें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए होती है तो हम तुरंत google का सहारा ले लेते हैं. ऐसे में आपका ये बात जानना बेहद जरूरी है कि खुद गूगल भी सर्च विषय को लेकर कुछ हदें रखता है. अगर आप Google Searching Bar में कुछ ऐसे विषय सर्च करते हैं जिनपर गूगल को संदेह महसूस हो तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं.
गूगल पर भूलकर भी बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट यानी पॉर्न से जुड़ी वीडियोज़ को कभी सर्च न करें. बता दें, भारत में POCSO एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के अंतर्गत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना एक कानूनन अपराध है. ऐसा करने पर 5 से 7 साल तक की जेल का भी प्रावधान है.
किसी भी तरह की विस्फोट सामग्री या बम सामग्री बनाने की तकनीक अगर आप गलती से भी Google पर सर्च करते हैं तो आप सबसे पहले सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर आ जाएंगे. इससे आप बिना किसी बात के मुसीबत में पड़ सकते हैं.
सिनेमा घरों में आने से पहले ऑनलाइन लीक होने वाली फिल्मों को पाइरेटेड कहा जाता है. रिलीज़ से पहले ही किसी फिल्म को ऑनलाइन लीक करना गैरकानूनी होता है. इसके साथ आपको ऑनलाइन पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड करने के लिए भी सजा दी जा सकती है.
इस बात से तो आप भी वाकिफ होंगे ही कि भारत में गर्भपात करना और करवाना कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में आप इसके तरीकों को सर्च कर मुसीबत में पड़ सकते हैं.
Email ID, दवाइयां और कस्टमर केयर का नंबर
किसी अपराध के पीड़ित या पीड़िता का फ़ोटो या जानकारी
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन