Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • रसोईघर से खत्म हो गई है ये चीजें तो हो जाएं सावधान, भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम

रसोईघर से खत्म हो गई है ये चीजें तो हो जाएं सावधान, भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम

वास्तु के नियमों का पालन करके व्यक्ति अच्छे फल को प्राप्त कर सकता है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानेंगे, जिसको कभी रसोईघर से खाली नहीं होने चाहिए-

Advertisement
Vastu Tips
  • January 2, 2025 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में इंसानी जीवन में आने वाली कई समस्याओं के बारे में कहा गया है। वास्तु के नियमों के तहत घर की रसोई में भी लोगों को कई नियमों का पालन करना चाहिए, इससे आपका सोया हुआ भाग्य जाग उठेगा। वहीं अगर कुछ गड़बड़ हो जाती है तो बड़ा नुकसान हो सकता है। वास्तु के नियमों का पालन करके व्यक्ति अच्छे फल को प्राप्त कर सकता है। ऐसे में आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानेंगे, जिसको कभी रसोईघर से खाली नहीं होने चाहिए-

हल्दी

हल्दी तो मसालों में राजा है। इसका मांगलिक कार्य, पूजा-पाठ और अन्य कई जहां पर हम उपयोग करते हैं। हमारे खाने में यह स्वाद बढ़ा देता है। अगर आपके रसोई में हल्दी खत्म हो जाए तो तुंरत खरीदें। इसका ख़त्म होना शुभ नहीं होता है।

नमक

हमें कभी अपने रसोईघर में नमक का डिब्बा खाली नहीं होने देना चाहिए। इससे घर के अंदर नकारात्मकता आती है। ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि रसोई का पूरा सामान ख़त्म होने के बाद ही हम लेने जाते हैं। अगर आपके नमक का डिब्बा खाली हो गया है तो उसे तुरंत भर दीजिए।

आटा

हमारे भोजन का अहम हिस्सा आटा भी इसमें आता है। वास्तु शास्त्र में भी आटा को महत्वपूर्ण बताया गया है। कहा गया है कि अगर आटा खत्म हो जाता है तो मान-सम्मान में कमी आती है। यह हानिकारक होता है।

चावल

नमक-हल्दी और आटे की तरह चावल भी ख़त्म नहीं होने देना चाहिए। चावल का संबंध शुक्र ग्रह है। रसोई में चावल खत्म हो जाने पर धन की हानि होती है।

 

राजद परिवार में नीतीश को लेकर दो-फाड़, पिता लालू के सामने डटकर खड़े हुए तेजस्वी

लालू का ऑफर सुनकर भड़क गए नीतीश, कह दी ऐसी बात अब होगा महाबवाल!

पत्नी अय्याशी करती है, बहुत परेशान हूं…दो बच्चे के बाप ने बीवी पर लगाए आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Advertisement