नई दिल्ली : आपने अक्सर गौर किया होगा कि ऑफिस के माहौल में अक्सर एक या दो ऐसे लोग होते हैं जिनसे पूरा स्टाफ किनारा करके रहता है. बता दें, ऑफिस स्टडीज बताती हैं कि जितना आपका ऑफिस का माहौल आपके घर से मिलता जुलता और अच्छा होगा उतनी ही आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी. इतना ही नहीं यदि ऐसा नहीं है तो आपका मन नहीं लगता और ये शिकायत रहती है कि उनकी कलीग अच्छा सलूक नहीं करवाते. ऐसे में इंसान दूसरे लोगों को तो नहीं बदल सकता है लेकिन अपने अंदर भी झांक जरूर सकता है. आज हम आपको इसी संबंध में कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं यदि आपमें भी ये आदतें हैं तो इसे जल्द से जल्द सुधारें.
किसी के पीठ पीछे उसकी बुराई करना सबसे खराब आदत मानी जाती है. इसलिए ऑफिस में किसी भी कलीग या सीनियर की चुगली करने या किसी और से सुनने से आपको बचना चाहिए. इससे आपकी इमेज खराब होगी और लोग आपको चुगलखोर कहने लगेंगे.
हर कर्मचारी ऑफिस में सुकून से काम करना पसंद करता है और यदि उसे ऐसा करने में किसी और की दखलअंदाजी देखनी पड़े तो वो ये बर्दाश्त नहीं करेगा. इसलिए बेहतर है कि आप अपने काम से मतलब रखें, और किसी और को या उसके काम को लेकर सलाह तो बिल्कुल ना दें.
कुछ लोग अपनी कलीग को थोड़ा भी सम्मान नहीं करते हैं. ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप किसी का सम्मान करेंगे तभी आपको सम्मान मिलेगा. चाहे वह आपका सीनियर हो या जूनियर आपको हर किसी की हौसलाअफजाई जरूर करनी चाहिए इससे रिश्ता मजबूत बनता है.
कुछ लोगों को पावर, पोस्ट या अथॉरिटी मिलती है तो वह इसका नाजायज फायदा उठाने लगते हैं आपको ऐसा नहीं करना है. कई बार लोग अपने से जूनियर लोगों का भी फ़ायदा उठाने लगते हैं. ऐसे में ये भी आपको दूसरों की नज़र में गलत बनाता है.
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…