Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • ट्रैवलर्स दुनिया के इन शहरों में घूमने से पहले बरतें सावधानी, ये हैं दुनिया के असुरक्षित शहर

ट्रैवलर्स दुनिया के इन शहरों में घूमने से पहले बरतें सावधानी, ये हैं दुनिया के असुरक्षित शहर

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से लोगों में घूमने के प्रति रूची बढ़ गई है। लोग 2 दिन की छुट्टी मिलते ही कहीं न कहीं घूमने निकल पड़ते हैं। अबरॉड घूमने वाले लोग इन देशों के इन शहरों में जाने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें। जानिए कौन से ऐसे देश है जहां टूरिस्ट […]

Advertisement
unsafe cities
  • July 28, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से लोगों में घूमने के प्रति रूची बढ़ गई है। लोग 2 दिन की छुट्टी मिलते ही कहीं न कहीं घूमने निकल पड़ते हैं। अबरॉड घूमने वाले लोग इन देशों के इन शहरों में जाने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें।

जानिए कौन से ऐसे देश है जहां टूरिस्ट बिल्कुल सुरक्षित नहीं होते

हाल ही में फोर्ब्स ए़डवाइजर ने एक लिस्ट जारी की जिसमें उन्होंने सुरक्षित और असुरक्षित देशों के बारे में बताया है। इस लिस्ट में ये 2 शहर सबसे चौंकाने वाले हैं।

इस लिस्ट में पहला शहर वेनेजुएला का कारकास है, इस शहर को लुटेरों का शहर कहा जाता है, यहां दिन-दहाड़े लोगों को लूट लिया जाता है, अपराधों के मामले में ये शहर टॉप कर चुका है। यहां आप घूमने जाएं तो अपनी आंखों और कानों को 24 घंटे खुला रखें और सावधान रहें।

असुरक्षित शहरों में दूसरा सबसे चौंकाने वाला शहर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का कराची है, जहां आए दिन क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है, अपराधों के मामले में कराची भी किसी से कम नहीं, यहां घूमने जाए तो सतर्क रहें। इस शहर में स्नैचिंग, लूट, धोखाधड़ी धड़ल्ले से होती है।

असुरक्षित शहरों में मनीला, ढाका, बोगोटा, काहिरा, मैक्सिको सिटी और इक्वाडोर के क्विटो शहर शामिल है, इन शहरों में आप सोलो ट्रैवलिंग के प्लान से जा रहे हैं तो भूल से भी ना करें ऐसी गलती, यहां आपको पता भी नहीं चलेगा कब आपको लूट लिया जाए। इन शहरों में आप बिल्कुल भी सेफ नहीं हैं।

 

Also Read…

डिजिटल आई स्ट्रेन क्या होता है, कैसे इससे इंसान में बढ़ रहा है स्ट्रेस और डिप्रेशन

Advertisement