Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • किसी ने ट्रॉली को बनाया पहिया, किसी ने चप्पल में रख ली गन, इन इंजीनियर्स की करामात देखकर आप सिर पीट लेंगे

किसी ने ट्रॉली को बनाया पहिया, किसी ने चप्पल में रख ली गन, इन इंजीनियर्स की करामात देखकर आप सिर पीट लेंगे

दुनिया में अगर कोई काम सीधे तरीके से संभव ना हो तो उसे जुगाड़ से किया जा सकता है. बल्कि ये माना भी जाता है कि जुगाड़ पर ही दुनिया कायम है. अगर कोई समान खराब हो जाये तो उसे जुगाड़ से ठीक कर सकते है.वैसे भी भारतीय तो जुगाड़ करने में माहिर होते है, ऐसे ही कुछ फनी जुगाड़ वाले फोटोज सोशल मीडीया पर वायरल हो रहे है.

Advertisement
These are some funniest photos of jugad technology going viral on social media
  • January 25, 2018 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हम दुनिया की ऐसे अजीबों- गरीब फोटो आपसे शेयर करेगें, जिसे देख कर आप खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और हसने पर मजबूर हो जाएंगे. वैसे तो दुनिया में लोगों के पास जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. ऐसा कहा भी जाता है जब कोई काम सीधे तरीके से ना हो तो जुगाड़ अपना लो झट से आपका बिगड़ता काम बन जायेगा, इसलिए शायद ऐसा कहा जाता है कि जुगाड़ पर दुनिया कायम है. तो ऐसी ही कुछ फोटो शेयर कर रहे हैं. जिसमें लोगों ने अपने खराब समान को ठीक करने के लिए कुछ अनोखे जुगाड़ अपनाये. जिसे अपने शायद ही कभी पहले देखा होगा.

साइकिल तो सबने देखी होगी पर ट्रॉली वाली साइकिल नहीं. देखिए इस आदमी ने साइकिल में पहिया ना होने पर ट्रॉली को ही पहिया बना लिया, आप भी चाहे तो अपनी साइकिल को ऐसा नया रूप दे कर. एक अनोखी साइकलिंग को एंजॉय कर सकते है.

इस स्टैण्ड का इस्तेमाल वैसे तो कपड़ो को सुखाने के लिए किया जाता है. लेकिन किचन में काम करते समय बुक पढ़ने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

चेयर का उपयोग वैसे तो बैठने के लिए करते हैं. लेकिन आप चाहे तो आज से कुकिंग के लिए भी चेयर का उपयोग कर सकते हैं.

प्रेस का उपयोग वैसे तो सबने ही किया होगा, लेकिन ऐसा उपयोग कभी नहीं किया होगा. घर में अगर गैस चुल्हा ना हो तो आप भी प्रेस का उपयोग खाना बनाने के लिए कर सकते हैं.

घरों में एसी का उयोग गर्मी से बचने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर आपके कम्पयूटर का सीपीयू  भी गर्म हो जाये तो  उसे ठंडा करने के लिए भी ये आनोखा जुगाड़ अपना सकते है .

अगर आपके भी घर में इंडियन कमोड है और आप इंग्लिश कमोड यूज करना चाहते हैं तो ये जुगाड़ बुरा नही है.

लगता है इस जनाब को गन रखना बहुत पसंद है तभी तो इन्होनें गन का कवर ना होने पर स्लिपर का ही कवर बना लिया, आप भी चाहे तो ट्राई कर सकते हैं.

FUNNY PHOTOS: यह 10 तस्वीरें देख ली तो यकीन मानइए आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे

रोज सुबह नमक का पानी पीने से होते हैं ये फायदे

https://www.youtube.com/watch?v=FQzm0cA9s9Y

https://www.youtube.com/watch?v=Is7XdENKsbU

Tags

Advertisement