प्रेग्नेंसी में फायदेमंद होते है ये 5 बेस्ट ड्रिंक, इसे पीने से मां और बच्चा दोनों रहेंगे स्वस्थ

नई दिल्ली: प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी डाइट का सीधा असर होने वाली मां की सेहत और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है। यही कारण है कि डॉक्टर्स भी गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी डाइट पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह देते हैं। साथ ही, गर्मियों के सीजन में गर्भवती महिलाओं के […]

Advertisement
प्रेग्नेंसी में फायदेमंद होते है ये 5 बेस्ट ड्रिंक, इसे पीने से मां और बच्चा दोनों रहेंगे स्वस्थ

Amisha Singh

  • July 1, 2022 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी डाइट का सीधा असर होने वाली मां की सेहत और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है। यही कारण है कि डॉक्टर्स भी गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी डाइट पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह देते हैं। साथ ही, गर्मियों के सीजन में गर्भवती महिलाओं के शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि ऐसा होने पर बच्‍चे व मां दोनों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में अपनी डाइट में ये तरल शामिल करने से आप अपनी बॉडी को हाइड्रेट रख सकती हैं।

छाछ-

छाछ में कैल्शियम पाया जाता है और ये गर्मियों के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने में बेहद लाभदायक होती है इसके साथ ही छाछ में पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए प्रोबायोटिक बैक्‍टीरिया भी पाए जाते हैं।

नारियल पानी-

नारियल पानी भी आपके ब्लड प्रेशर के स्तर को बनाए रखने में काफी मदद कर सकता है। ये एसिडिटी, हार्ट बर्न और कब्ज से भी राहत दिलाता है। वहीं प्रेग्नेंसी के समय ये बच्चे और प्लेसेंटा दोनों के लिए फायदेमंद है। गर्भवती महिलाओं को खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी का लगातार सेवन करना चाहिए।

दूध-

प्रेग्नेंसी के दिनों में आप एक दिन में कम से दो एक बार दूध जरूर पिएँ। दूध से शरीर को भरपूर कैल्शियम, विटामिन बी12 और प्रोटीन मिलता है। दूध से बच्चे का विकास भी अच्छा होता है और हड्डियों के विकास में भी मदद मिलती है.

फलों का रस-

संतरा समेत अन्य फलों के रस में इम्यून-बूस्टिंग एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और फोलेट जैसे आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बच्चे की कोशिका वृद्धि और विकास के लिए बेहद ज़रूरी होते हैं। इसलिए जरूरी है कि गर्भवती मां ज्यादा से ज्यादा ताजे फलों का खाएं और ताजे जूस पिएं।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

best alcohol to drink when pregnant best drinks to have during pregnancy best juice to drink when pregnant best summer drinks best summer drinks for pregnant women Diet Drinks during Pregnancy drinks for pregnant women drinks for pregnant women to keep you hydrated drinks to avoid during pregnancy effects of cold drinks during pregnancy Fitness food ghar par energy drink kaise banaye health health drink powder for pregnancy healthy drinks for pregnant ladies healthy drinks recipes for pregnancy healthy drinks to make at home with water Healthy Summer Drinks In Pregnancy hindi news Hindustan how to make energy drink at home in hindi Immunity kya pregnancy me tea pina chahiye lifestyle list of drinks to have during pregnancy News in Hindi pregnancy me kya pina chahiye Pregnancy Tips what to drink while pregnant first trimester which health drink is best for pregnant ladies in india which juice is not good for pregnancy गर्म तासीर को ठंडा कैसे करें गर्मियों के ये हैं 5 बेस्ट प्रेग्नेंसी ड्रिंक ठंडे पेय पदार्थ कौन कौन से होते हैं प्रेगनेंसी के दौरान कौनसा ज्‍यूस पीना चाहिए प्रेगनेंसी में कितने गिलास पानी पीना चाहिए प्रेगनेंसी में कैसे बैठना चाहिए प्रेगनेंसी में क्या करें क्या नहीं प्रेगनेंसी में क्या पिएं प्रेगनेंसी में दूध में क्या मिलाकर पीना चाहिए प्रेगनेंसी में सुबह कितने बजे उठना चाहिए शरीर में गर्मी होने पर क्या खाना चाहिए हेल्दी ड्रिंक्स
Advertisement