नई दिल्ली। देश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और सर्द हवाएं भी चल रही है। बता दें , बदलते मौसम में अक्सर कई बार सर्दी जुखाम गले में दर्द हो जाता है और ऐसे में लोग समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें कोल्ड हुआ है या ये कोई फ्लू का असर हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें , सर्दी और फ्लू दोनों ही वायरस से होने वाली बीमारी है , जो कि अकसर बदलते मौसम में हो जाती है। ये दोनों बीमारियां बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को प्रभावित करती है। अगर बात करे फ्लू और सर्दी के बीच के अंतर कि तो फ्लू में ज्यादा गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं ये अक्सर सर्दी से भी ज्यादा खतरनाक होता है, वहीं दूसरी तरफ सर्दी के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते हैं,लेकिन फ्लू के लक्षण अचानक से शुरू हो जाते हैं।
क्या है कोल्ड के लक्षण
1. बहती या भरी हुई नाक होना
2. गला में खराबी होना
3.थोड़ी – थोड़ी देर में छींक आना
4. खांसी सिर दर्द या बदन दर्द हल्की थकान होना
क्या है फ्लू के लक्षण
1.सूखी खांसी होना
2 .तेज बुखार होना
3. गला खराब
4.ठंड से कपकपाहट होना
सर्दी का इलाज – जानकारी के लिए बता दें , सर्दी एक वायरल संक्रमण है इसलिए इसका इलाज में एंटीबायोटिक्स प्रभावी नहीं होता है। हालांकि कई एंटीबायोटिक है जो दर्द और सर्दी के दूसरे लक्षणों से राहत दे सकते हैं और लेकिन कई बार ये इतना प्रभाव नहीं डालते है। ज़्यादातर सर्दी से 7 से 10 दिन के अंदर ठीक हो जाते है लेकिन अगर 10 दिन के अंदर सुधार नहीं होता है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और इलाज करवाना चाहिए।
फ्लू का इलाज – बता दें , फ्लू के इलाज के लिए आराम सबसे बेहतरीन इलाज है। हमे खूब तरल पदार्थ पीना चाहिए और इसमें डॉक्टर की सलाह से एंटीवायरल ड्रग लिया जा सकता।
यह भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव