नई दिल्ली: WWE रेसलर द ग्रेट खली एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसका कोई इलाज नहीं है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. इस बीमारी के वजह से बचपन से ही खली के हाथ-पैरों का आकार बढ़ गया था. बता दें इस कारण से उन्हें 18 नबंर के जूते पहनने पड़ते हैं. इस बीमारी का नाम है एक्रोमेगाली. अभी तक इस बिमारी का कोई इलाज नहीं मिल पाया है. इसके लक्षणों के आधार पर सर्जरी या इलाज किया जाता है. तो चलिए जानते है कि यह बीमारी कितनी खतरनाक है.
एक्रोमिगेली कितनी खतरनाक
इस बीमारी में पीड़ित के शरीर में ग्रोथ हार्मोन का प्रोडक्शन काफी ज्यादा होता है.यह एक हार्मोन से संबंधित बीमारी है. जब पिट्यूटरी ग्लैंड ग्रोथ हार्मोन्स सामान्य से ज्यादा बनने के वजह से शरीर की बनावट पर असर पड़ता है. यह एक तरह का जेनेटिक सिंड्रोम है. जिसकी वजह से खली के शरीर का आकार बहुत बढ़ गया है. उनके साइज़ के कपड़े और जूते तक नहीं मिलते.
एक्रोमिगेली सिंड्रोम में क्या होता है
इस सिंड्रोम में मरीज के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. इसमें मरीज के शरीर में हड्डियों और टिश्यूज की वृद्धि तेजी से होती है. जिसके कारण पीड़ित के हाथ-पैरों का आकार बहुत बढ़ जाता है. महिलाओं में मासिक धर्म संबंधी परेशानियां बहुत बढ़ जाती हैं. अगर इस बीमारी का इलाज न किया जाए और इसके लक्षण बढ़ जाएं तो कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.
एक्रोमिगेली सिंड्रोम के लक्षण
.शरीर की असामान्य तरीके से बढ़ना
.चेहरे का आकार काफी बढ़ जाता है.
. नाक, कान और जीभ का आकार बढ़ जाता है.
. अत्यधिक थकान महसूस होना.
. हड्डियों और मांसपेशियों का कमज़ोर होना.
ये भी पढ़े: ममता को इंडिया का नेता बनाने की मांग पर विपक्ष में दरार, लालू ने किया ममता का समर्थन
आर्यन के पिता जगदीश मीना के अनुसार उनका बेटा घर से कुछ मीटर दूर खेत…
साल 2024 बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए शादियों के नाम रहा। रकुल और…
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की जल्द ही 100वीं जयंती आने वाली है। इस…
निकिता सिंघानिया के ताऊ सुशील सिंघानिया ने बताया कि वह (निकिता) अभी घर पर नहीं…
मानसिक प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने वाले अतुल पहले व्यक्ति नहीं हैं। बल्कि इससे पहले…
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी बुधवार को डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सदन में अपनी बात रख…