नई दिल्ली. नजर लगने से बचने के लिए कई टोटको का प्रयोग किया जाता है. लेकिन इन सभी टोटकों की बीच सबसे ज्यादा जो टोटका कारगर होता है वो है बाएं पैर में काले धागे को बांधना. अक्सर लड़कियां अपने बाएं पैर में काला धागा बांधती हैं, ऐसा लड़कियां इसीलिए करती हैं क्योंकि काले धागे को बांधने से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर से बचने के लिए करती हैं. ऐसा करने से हमारे शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है. इसी तरह काले धागे को पैर में बांधने का ज्योतिषी और वैज्ञानिक कारण होता है.
पैर में काला धागा बांधने का वैज्ञानिक कारण
काला धागे को दाएं पैर की एड़ी के ऊपर बांधने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी होते हैं. दरअसल किसी भी व्यक्ति की नजर जब किसी पर पड़ती है ( अगर किसी की बुरी नजर है तो) काला धागा बुरी नजर को वहीं भंग कर देता है और नजर नहीं लगने देता. साथ ही ये नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावी नहीं होने देता. साथ ही काला रंग ऊष्मा को भी अवशोषित करता है जिसे बांधने से काला धागा बुरी नजर और बुरी हवाओं को अवशोषित कर लेता है.
अक्सर आपने बढ़े बुजुर्गों बाएं पैर में काला धागा बांधने की सलाह देती हैं. उनका कहना है कि काले धागे को बाएं पैर में लड़िकयां बांधती हैं तो उससे उनके पैर में दर्द नहीं होता. लेकिन आज कल ये फैशन में भी आने लगा है. मार्किट में डिजाइनर एंकलेट भी मिलने लगी है. बुरी नजर और नकारत्मक ऊर्जा को खत्म करने के साथ-साथ ये बुरे सपने जैसी समस्या से भी निजात दिलवाता है. साथ ही बुरी आत्माओं और शनि के प्रकोप से भी बचाता है. ज्योतिषों के अनुसार काले धागे में 7 गांठे मारकर मंगलवार के दिन हनुमान के पवित्र सिंदुर में लपेटा जाए. इसके बाद इस धागे को घर को बाहर या कारोबार जैसे जगह पर बांध दें. ऐसा करने से बुरी नजर और पैसों की कमी नहीं होगी.
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन टिप्स का यूज करें और रहें पास-पास
राखी सावंत का बवाली वीडियो, पीएम मोदी से कहा- मिलिए अपने दामाद से
पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन…
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…