Teachers Day 5th September 2019 Gifts Idea: हर 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. इस दिन छात्र अपने अध्यापक या मेंटर को गिफ्ट देते हैं. अगर आप भी कंफ्यूज हो रहे हैं कि आप इस मौके पर अपने गुरु को क्या गिफ्ट करें तो देखें ये बेस्ट गिफ्ट आइडिया.
नई दिल्ली. स्टूडेंट और टीचर का रिश्ता बेहद खास होता है जिसे दुनिया में सबसे खूबसूरत माना जाता है. एक छात्र अपने अध्यापक से वह गुण सीखता है जोकि उसकी जिंदगी में कोई दूसरा नहीं सिखा सकता है. इस खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए टीचर्स डे मनाया जाता है. टीचर डे से पहले ही सोशल मीडिया पर ढेरो फोटो वीडियो मैसेज और वॉलपेपर आदि दिखने लगे हैं. गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है कि अध्यापक या अपने मेंटर को क्या गिफ्ट इस दिन देना बेस्ट होगा. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं टीचर्स डे पर बॉस, मेंटर, अध्यापक, पेरेंट्स या गुरु को बेस्ट गिफ्ट देने का आइडिया.
1. डायरी- पेन सेट
अगर आप पढ़ाई लिखाई से जुड़ी चीजें गिफ्ट में देना चाहते हैं तो आप डायरी पेन दे सकते हैं. ये काफी बेस्ट गिफ्ट माना जाता है जिसे आसानी से टीचर्स या आपका मेंटर यूज कर सकता है.
2.कॉफी मग
अगर सिर्फ पढ़ाई लिखाई की चीजों से अलग कुछ अपने अध्यापक को गिफ्ट में देना चाहते हैं तो आप कॉफी मग दे सकते हैं जो उचित प्राइज में आप खरीद सकते हैं. इसके अलग आप चाहें तो कॉफी मग पर फोटो छपवा कर भी गिफ्ट कर सकते हैं.
3. ग्रीटिंग कार्ड
टीचर्स डे से जुड़े ढेरों मार्किट में ढेरों सुंदर सुंदर कार्ड मिलते हैं. जिन्हें आप टीचर को गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं आप चाहे तो खुद अपने हाथों से बनाकर कार्ड दे सकते हैं जिस पर आप अपने टीचर के लिए अच्छे थोट्स और विचार लिख कर दें जिसे पढ़कर आपके टीचर को भी अच्छा लगेगा.
4. टाई
स्पेशल सर के लिए टाई सबसे शानदार गिफ्ट होगा. टाई तो आप अपने बॉस को भी गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं अगर आपकी कोई फीमेल टीचर हो तो आप ज्वैलरी बॉक्स या दुपट्टा गिफ्ट कर सकते हैं.