Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सावधान! चाय की चुस्की हो सकती है आपके दांतों और हड्डियों के लिए खतरनाक, रिपोर्ट

सावधान! चाय की चुस्की हो सकती है आपके दांतों और हड्डियों के लिए खतरनाक, रिपोर्ट

हाल ही में हुए अध्ययन की माने तो थकान मिटाने वाली चाय दांतों और हड्डियों की सेहत खराब कर सकती है. अध्ययनकर्ताओं ने इस मामले में बताया कि एक टी बैग में काफी ज्यादा मात्रा में फ्लूरॉयड होता है जो आपके दांतों और हड्डियों को कमजोर बना देता है.

Advertisement
  • April 10, 2018 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. चाय को पंसद करने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल लोगों की थकान मिटाने वाली चाय दांतों और हड्डियों की सेहत खराब कर सकती है. हालांकि यह बात हम नहीं बल्कि हाल ही में हुए अध्ययन की रिपोर्ट कह रही है. अध्ययनकर्ताओं की माने तो एक टी बैग में काफी ज्यादा मात्रा में फ्लूरॉयड होता है जो आपके दांतों और हड्डियों को कमजोर बना देता है. बता दें कि एक निजी चाय कंपनी ने यह अध्ययन किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, चाय से मिलने वाले फायदें और नुकसान को लेकर एक निजी चाय कंपनी ने स्टडी की. इस अध्ययन के दौरान विशेषज्ञों को चौंकाने वाले नतीजे मिले. इस मामले में विशेषज्ञों ने बताया कि एक टी बैग में ज्यादा मात्रा में फ्लूरॉयड होता है जो आपके दांतों और हड्डियों के लिए हानिकारक होता है. विशेषज्ञों ने कहा कि फ्लूरॉयड का अधिक सेवन से फ्लूरोसिस बीमारी होना की आशंका रहती जिस वजह से दांतों की ऊपरी परत क्षतिग्रस्त हो जाती है.

हालांकि यह सस्ती चायपत्ती में समस्या ज्यादा हो सकती है क्योंकि महंगी चायपत्ती में फ्लूरॉयड की मात्रा नियंत्रित रहती है. वहीं विशेषज्ञों ने कहा कि सस्ते टीबैग में छह गुना अधिक फ्लूरॉयड की मात्रा हो सकती है. विशेषज्ञों ने बाताया कि सस्ती चाय एक साल पुरानी पत्तियों से बनाई जाती है जिस वजह से इसमें मिनरल अधिक मात्रा में होते हैं.साथ ही शोध में कहा गया कि शरीर में अधिक मात्रा में फ्लूरॉयड पहुंचने की वजह से स्केलेटल फ्लूरोसिस होने की संभावनाएं रहती हैं. इससे जोड़ों में कैल्शियम जम जाता है जिस वजह से वे अकड़ जाते हैं. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी हर रोज छह मिलीग्राम से अधिक मात्रा में फ्लेरॉयड को शरीर के लिए नुकसान दायक बताया है.

सावधान! 10 रुपए में सड़क किनारे मिलने वाला गन्ने का जूस, अस्पताल में ना भरवा दे लाखों का बिल

खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से हो सकता ये बड़ा नुकसान, गर्मियों में रहें सावधान!

 

Tags

Advertisement