Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • वैलेंटाइन स्पेशल टैरो राशिफलः वृषभ राशि वाले अपने साथी को लाल गुलाब और मिथुन राशी वाले किताब गिफ्ट करें

वैलेंटाइन स्पेशल टैरो राशिफलः वृषभ राशि वाले अपने साथी को लाल गुलाब और मिथुन राशी वाले किताब गिफ्ट करें

टैरो कार्ड के चित्रों और रंगो के माध्यम से आने वाले समय के बारे में जान सकते है. जानी मानीं टैरो रीडर डॉ नंदिता पांडे बता रही हैं कि वैलेंटाइन डे पर आपकी राशि का हाल, वैलेंटाइन डे पर अपनी राशि के अनुसार अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दे, राशि के अनुसार कैसे सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे

Advertisement
Tarot Card Horoscope valentine day special 2018
  • February 10, 2018 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आने वाले समय के बारे में अनुमान लगाने के लिए हस्तरेखा, कुंडली और न्यूमरोलॉजी की मदद ली जाती है. टैरो कार्ड के द्वारा चित्रों और रंगो के माध्यम से हम भविष्य के बारे में जान सकते है कि आने वाला दिन कैसा होगा. जानी मानीं टैरो रीडर डॉ नंदिता पांडे बता रही हैं कि वैलेंटाइन स्पेशल, राशि के अनुसार क्या गिफ्ट दें, वैलेंटाइन के लिए विशेष उपाय जिससे आपका वैलेंटाइन डे बहुत ही अच्छा हो साथ ही आपका पार्टनर आपसे खुश हो.

मेष राशि (वैलेंटाइन टिप ) : अपने पार्टनर को इत्र, पर्फ्यूम गिफ्ट करें लेकिन उसमें थोड़ा सा केसर का टीका अवश्य लगा कर दें. पीले रंग के फूल आपकी रोमांटिक लाइफ के लिए शुभ हैं

वृषभ राशि (वैलेंटाइन टिप ) : आपके पार्टनर को इस बार इलेक्ट्रॉनिक आइटम गिफ्ट में दें. उसे लाल रंग के फूल एवं रिबन से अवश्य बांध कर दें.

मिथुन राशि (वैलेंटाइन टिप ) : आपके पार्टनर को कोई उनकी मनपसंद किताब एवं पीले फूल गिफ्ट में अवश्य दें. बहुत शुभ होगा ऐसा करना आपका रोमांटिक लाइफ के लिए बहुत ही अचछा है.

कर्क राशि (वैलेंटाइन टिप ) : कर्क राशि के लोग अपने पार्टनर को लाला रंग का गुलाब दें इससे आपकी लव लाइफ बहुत ही शानदार चलेगी. साथ ही पार्टनर कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु गिफ्ट दे, रोमांस बढ़ेगा

सिंह राशि (वैलेंटाइन टिप ) : आपके साथी के लिए लोहे, चमड़े के बने पर्स आदि गिफ्ट देंगे तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ होगा. साथ में आप गुलाबी रंग के फूल भी दे सकते हैं

कन्या राशि (वैलेंटाइन टिप ) : आपने पार्टनर मोती से बना कोई गिफ्ट दे, साथ ही आपने लव को खुश करने के लिए सफेद फूल जरूर दें.

तुला राशि (वैलेंटाइन टिप ) : आपके पार्टनर के लिए कोई सुगंधित वस्तु एवं नीले रंग के फूल शुभ रहेंगे.

वृश्चिक राशि (वैलेंटाइन टिप ) : चंदन से बना गृह सज्जा का कोई समान या फिर उनकी अपनी साज सज्जा का कोई भी समान शुभ रहेगा. उन्हें गुलाबी एवं पीले फूल जरूर गिफ्ट करें.

धनु राशि (वैलेंटाइन टिप ) : mobile या फिर कोई गैजेट गिफ्ट करें.उनके नाम से कोई भी पौधा अवश्य लगाए ऐसा करने से प्यार बढ़ेगा.

मकर राशि (वैलेंटाइन टिप ) : कपड़े, सफेद और गुलाबी फूल अवश्य भेंट में दें

कुंभ राशि (वैलेंटाइन टिप ) : आपके साथी को गैजेट बहुत पसंद आएगा, साथ की उनकी सुख समृद्धि के लिए मनी प्लांट का पौधा भी गिफ्ट करें.

मीन राशि (वैलेंटाइन टिप ) : अपने पार्टनर को शृंगार की कोई वस्तु एवं सफेद फूल अवश्य दें

ये भी पढ़े

टैरो राशिफल, 9 फरवरी 2018: कुंभ राशि वालों को खुशखबरी तो वृश्चिक राशि वालों को मिल सकती है बुरी खबर

Vijaya Ekadashi 2018: ये है विजय एकादशी की तिथि, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कथा और महत्व

Tags

Advertisement