September 19, 2024
  • होम
  • अच्छी सेहत के लिए छुट्टियां लेना और घूमना है बेहद जरुरी, जानिए क्यों?

अच्छी सेहत के लिए छुट्टियां लेना और घूमना है बेहद जरुरी, जानिए क्यों?

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : July 27, 2022, 10:39 pm IST

नई दिल्ली: भागदौड़ और बिजी लाइफस्टाइल की वजह से हम खुद को कुछ घंटों का समय भी नहीं दे पाते हैं. लगातार काम में लगे रहने की वजह से न सिर्फ आपके मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है, बल्कि इसका सीधा असर आपके फिजिकल हेल्थ पर भी पड़ने लगता है. इसलिए कुछ समय के लिए काम से छुट्टी लेकर घूमना बेहद जरूरी होता है. यह आपके स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित होता है. काम से छुट्टी लेकर घूमने से आपके शरीर को कई लाभ हो सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में काम से छुट्टी लेकर घूमने जाने के फायदों के बारे में बताएंगे.

दिल को रखे स्वस्थ

काम से छुट्टी लेकर घूमने जाने से आपका हृदय स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है. एक रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों ने काम से छुट्टियां ली, उनमें बाकि व्यक्तियों की तुलना में हृदय रोग से मरने का जोखिम काफी कम पाया गया. इसलिए अगर आप आपने दिल को लंबे समय तक स्वस्थ रखना चाहते हैं तो छुट्टियां जरूर लें.

स्ट्रेस होता है कम

लगातार काम करने की वजह से आपका मानसिक तनाव का लेवल काफी ज्यादा बढ़ता है. इसलिए अगर आप खुद को लंबे समय तक स्वस्थ रखना चाहते हैं तो आप अपने काम से बीच-बीच में छुट्टी जरूर लें. यह आपके कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर के खतरे व बीमारी को भी कम कर सकता है.

नींद में सुधार

काम का प्रेशर बढ़ने की वजह से आपकी नींद की गुणवत्ता पर असर पड़ता है. अगर आपको लग रहा है कि आपका वर्क लोड काफी बढ़ रहा है तो ऐसी स्थिति में कुछ दिनों के लिए आप छुट्टियां लेकर जरूर घूमने जाएं. इससे आपका माइंड फ्रेश रहेगा, जिससे आपको अच्छी नींद आएगी।

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन