नई दिल्ली : गर्मियों में स्किंग पर टैनिंग आना सामान्य बात है. लगभग सभी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा सूर्य की किरणों के संपर्क में 10 मिनट से अधिक समय तक रहने पर होता है. इस स्थिति में आपकी स्किन टोन डार्क दिखाई देने लगती है. आज हम आपको चेहरे के टैन दूर करने के लिए कुछ खास घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं. अगर आपको भी टैन की समस्या है तो इसे ऐसे भगा सकते हैं.
दही और शहद के मिश्रण से आप चेहरे के टैन और दाग-धब्बों को दूर कर सकती हैं. दही और शहद आपके चेहरे को सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाता है. इसके अलावा ये मिश्रण डैमेड सेल्स को रिपेयर करने में भी मददगार साबित होता है. सबसे पहले 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाकर इसे मिक्स कर लें. फिर इससे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. 20 मिनट बाद इसे चेहरे से धो लें आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी.
नींबू के रस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सन टैन दूर करते हैं. साथ ही चेहरे पर दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी मददगार साबित होते हैं. आप हफ्ते में एक नींबू का रस लगा सकते हैं. इसे लगाने के लिए नारियल का तेल मिलाएं इसके बाद इसे कॉटन से चेहरे पर लगाएं. मिश्रण से स्किन क्लीयर नजर आयेगी.
खीरा और गुलाब जल आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है. इससे स्किन ग्लोंइग और टाइट होती है. आप एक बाउल में खीरे का रस और गुलाब जल मिलाकर एक बढ़िया फेसपैक तैयार करें और इसे स्किन पर कॉटन की मदद से लगाएं. कुछ देर बाद इसे पानी से धो लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. INKHABAR इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…