नई दिल्ली : बढती गर्मी के कारण चेहरे की चमक कही खो सी जाती है उस चमक को वापस पाने के लिए हम ना जाने क्या क्या उपायें करते हैं लेकिन आज हम आपको बतायेंगे. कैसे आप गर्मियों में आसानी से मिल जाने वाले खीरा से आपने चेहरे की खोई चमक वापस पा सकते हैं. खीरे में विटामिन के, सी और मैगनीज पाया जाता है जो स्कीन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. तो ऐसे में खारे का इस्तेमाल करके स्कीन को सुंदर और हेल्दी बनाया जा सकता है. आइये जानते हैं खीरे के फायदे
डार्क सर्कल
आखें हमारे चेहरे का आइना होती हैं इस पर जरा-सी भी खराबी हमारे चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देती है. खीरा डार्क सर्कल दूर करने में कारगर होता है. ऐसे में खीरे का इस्तेमाल करके आखों को सुंदर बनाया जा सकता है. खारे में मौजूद एंटीऑक्सीडैंट और सिलिका गुण पाया जाता है जो चेहरे को ठंडक देता है. खारे की स्लाइस को आंखों के ऊपर 20 मिनट तक रखने से आखों का कालापन और सूजन ठीक हो जाती है.
क्लीजर का काम करे
गर्मियों के दिनों में ज्यादा धूप में जाने से हमारे चेहरे का रंग काला होने लगता है ऐसे में आपको चेहरे के रंग में निखार लाने के लिए खीरे के रस में नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। यह चेहरे पर क्लीजर का काम करता है
टैंनिग में असरदार
गर्मियों में धूप के कारण चेहरे पर टैनिंग की समस्या हो जाती है. ऐसे में खारे को ब्लीच के रुप में इस्तोमाल किया जा सकता है. इसके लिए खारे की प्यूरी बनाकर उसमें नीबूं का रस मिलाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें इससे स्कीन का कालापन दूर हो जाएगा और फेस पर निखार आएगा.
ग्लोंइग स्कीन
चेहरे को साफ सुथरा रखना हर किसी का सपना होता है लेकिन गर्मियों में पसीने के कारण स्कीन की चमक कही खो सी जाती है. ऐसे में खीरे का रस लगाकर आप आपनी स्कीन को चमकदार बना सकते हैं इस उपाये को आप रोजाना भी कर सकते हैं इसके अलावा आप खारे की स्लाइस को भी फैस पर रगड़ सकते हैं.
चावल का इस तरह इस्तेमाल 2 हफ्तों में बना देगा आपको गोरा
डायबिटीज से लेकर पथरी तक नारियल पानी के हैं असरदार फायदे, जानिए यहां
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित योग माया आश्रम में 22 लाख रुपये की चोरी…
केंद्र सरकार के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने अदालत को बताया कि गृह मंत्रालय…
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के नाइट क्लब सेविले बार और लाउंज…
उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी ने अब बीएमसी चुनाव की तैयारी शुरू कर…
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…