• होम
  • लाइफस्टाइल
  • ऋषिकेश-हिमाचल की ये खास जगहें, जहां मुफ्त में ठहरें और खाए खाना

ऋषिकेश-हिमाचल की ये खास जगहें, जहां मुफ्त में ठहरें और खाए खाना

घूमने का शौक रखने वालों की कोई कमी नहीं है। कोई सोलो ट्रैवलिंग पसंद करता है तो कोई फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहता है।

special places of Rishikesh Himachal where you stay and eat free
inkhbar News
  • July 11, 2024 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: घूमने का शौक रखने वालों की कोई कमी नहीं है। कोई सोलो ट्रैवलिंग पसंद करता है तो कोई फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहता है। वहीं, दोस्तों के साथ रोमांचक ट्रिप भी प्लान किए जाते हैं। इन ट्रिप्स पर खूबसूरत यादें बनती हैं जो लाइफ को नया ताजगी देती हैं। हालांकि, बजट का होना जरूरी है। अक्सर, डेस्टिनेशन तक पहुंचने से ज्यादा महंगा वहां ठहरना और खाना होता है। लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां आप बिना पैसे खर्च किए आराम से रह सकते हैं।

रामनाश्रामम, तमिलनाडु

तमिलनाडु न सिर्फ आध्यात्मिक ट्रिप के लिए बल्कि पर्यटकों के बीच एक खूबसूरत डेस्टिनेशन के रूप में भी फेमस है। तिरुवन्नामलई एक हरियाली भरी पहाड़ी जगह है, जहां लोग घूमने आते हैं। यहां श्री रामनाश्रामम में आप बिना पैसे खर्च किए ठहर सकते हैं और खाना भी मिलता है।

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन

हरिद्वार और ऋषिकेश में न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता बल्कि आध्यात्मिक शांति भी मिलती है। ऋषिकेश में आप परमार्थ निकेतन में ठहर सकते हैं, जहां आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। बस आपको कुछ सेवा के काम करने होते हैं।

भारत हेरिटेज सर्विसेज, ऋषिकेश

ऋषिकेश में ही भारत हेरिटेज सर्विसेज है, जहां फ्री में ठहरने और खाने का इंतजाम होता है। यहां वॉलिंटियर्स की तरह थोड़ा काम करना होता है। यहां ठहरकर आप मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं और गंगा किनारे सुकून के पल बिता सकते हैं।

मणिकरण साहिब, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में आप ठहर सकते हैं। यहां खाने-पीने की भी व्यवस्था फ्री में होती है। यह खूबसूरत पहाड़ी इलाका सैलानियों के बीच पॉपुलर ट्रिप डेस्टिनेशन है। हिमाचल जाएं तो मणिकरण विजिट जरूर करें। इन आश्रमों और स्थानों पर ठहरकर आप अपनी यात्रा को किफायती और सुखद बना सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के दौरान साथ ले जाएं ये जरूरी चीजें