नई दिल्ली: सुबह सोकर उठने के बाद अक्सर गला सूखा सा रहता है और कई बार सोते समय भी मुंह या गला सूख जाता है। ये कभी कभार हो तो सामान्य है लेकिन अगर रोज-रोज ऐसा हो तो सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि यह किसी बीमारी का संकेत हो(Sleeping Precautions) सकता है। सोते समय मुंह […]
नई दिल्ली: सुबह सोकर उठने के बाद अक्सर गला सूखा सा रहता है और कई बार सोते समय भी मुंह या गला सूख जाता है। ये कभी कभार हो तो सामान्य है लेकिन अगर रोज-रोज ऐसा हो तो सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि यह किसी बीमारी का संकेत हो(Sleeping Precautions) सकता है।
सोते समय मुंह सूखने की वजह
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
जानकारी दे दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स (Sleeping Precautions)ने कहा कि सोते समय कभी-कभी मुंह सूखना सामान्य हो सकता है लेकिन रोज ऐसा होना ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है। दरअसल, इसमें इम्यून सिस्टम ही शरीर के खिलाफ काम करने लगता है। जिससे आंखों, मुंह और आस-पास के अंगों में ड्राईनेस आ जाता है। ऐसी स्थिति में तुरंत जाकर डॉक्टर से मिलना चाहिए, ताकि सही समय पर इस समस्या का इलाज निकल सके।
सोते समय मुंह सूख जाने के लक्षण