Advertisement

बैन हुई प्लास्टिक की ये चीज़ें, अब बदले में इस्तेमाल करें ये सामान

नई दिल्ली, देश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लग गया है और इसी के साथ कुल 19 वस्तुओं पर बैन लगाया गया है. इसमें कई वस्तुएं ऐसी हैं जो हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी हिस्सा हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे विकल्प जो आप इन बैन […]

Advertisement
बैन हुई प्लास्टिक की ये चीज़ें, अब बदले में इस्तेमाल करें ये सामान
  • July 2, 2022 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, देश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लग गया है और इसी के साथ कुल 19 वस्तुओं पर बैन लगाया गया है. इसमें कई वस्तुएं ऐसी हैं जो हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी हिस्सा हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे विकल्प जो आप इन बैन हुई चीज़ों के बदले में इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्लास्टिक कैरी बैग का विकल्प

प्लास्टिक कैरी बैग बैन हो गया है, इसकी जगह आप कपड़े का थैला भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको सामान लेने के लिए पॉलीथीन ना लेना पड़े इसके लिए आप अपनी गाड़ी की डिक्की या ऑफिस के बैग में हमेशा एक थैला साथ लेकर चलें, इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स का विकल्प

प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स बैन हो गए हैं लेकिन इसके विकल्प के रूप में बाजार में लकड़ी या बांस की स्टिक वाले ईयर बड्स पहले से मौजूद हैं. इनकी कीमत प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स से मामूली तौर पर ही थोड़ा ज्यादा होती है, आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्लास्टिक के झंडे और स्ट्रॉ का विकल्प

प्लास्टिक के झंडे भी बैन कर दिए गए हैं, इसकी जगह आप कागज या कपड़े से बने झंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं गुब्बारों की प्लास्टिक की स्टिक या प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह पुराने जमाने की बांस स्टिक या सरकंडे की डंडी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्लास्टिक की प्लेट का विकल्प

प्लास्टिक की प्लेट बैन किए जाने के बाद आप दोना और पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये प्लास्टिक की प्लेट का अच्छा विकल्प हो सकता है. पुराने ज़माने भी इसका इस्तेमाल किया जाता था.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement