Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Sikkim State Lottery Today Results: बस कुछ देर का इंतजार, घोषित होने ही वाले हैं सिक्किम लॉटरी 2019 के परिणाम 

Sikkim State Lottery Today Results: बस कुछ देर का इंतजार, घोषित होने ही वाले हैं सिक्किम लॉटरी 2019 के परिणाम 

Sikkim State Lottery Today Results: सिक्किम लॉटरी रिजल्ट थोड़ी देर मेें आ जाएगा और सभी का इंतजार खत्म हो जाएगा. इस रिजल्ट को आप सभी sikkimlotteries.com बेवसाइट पर देख पाएंगे. इस प्रतियोगिता में पहले नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को 26.03 लाख की इनामी राशी दी जाएगी. वही दूसरे नंबर पर आने वाले को 9 हजार की इनामी राशी दी जाएगी. इसके साथ ही इस इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी को प्राइज के रुप में कुछ इनाम मुहैया कराया जाएगा.

Advertisement
Sikkim State Lottery Today Results
  • January 25, 2019 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: आज सिक्किम लॉटरी 2019 का रिजल्ट आने वाला है. इस प्रतियोगिता  में पहले नबंर पर आने वाले को 26.03 लाख की इनामी राशी दी जाएगी.वही दूसरे नंबर पर आने वाले को 9 हजार की इनामी राशी दी जाएगी. इस प्रतियोगिता में में तीसरे नबंर पर आने वाले प्रतिभागी को 500 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही इस में लॉटरी में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागी http://www.sikkimlotteries.com वेबसाइट पर अपना पारिणाम देख सकते हैं.

कौन करता है सिक्किम लॉटरी का संचालन 

सिक्किम लॉटरी स्कीम सिक्किम स्टेट लॉटरी प्रबंध-विभाग के जरिये चलाई जाती है. इसके साथ ही ये विभाग अलग-अलग तरह की लॉटरी चलाती रहती है और हर दिन किसी ना किसी लॉटरी के रिजल्ट की घोषणा होती रहती है.

 

 

 

Tags

Advertisement