नई दिल्ली. आज के दौर में अच्छा दिखना और पहना पहनना हर कोई चाहता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ कपडे या ट्रेनिंग में चल रही चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमारी बॉडी उसके लायक नहीं है. अगर आप अपनी छोटी हाइट को लेकर परेशान है आप क्या पहने क्या नहीं पहने कई तो परेशान होने कि बिल्कुल जरुरत नहीं है. क्योंकि हम आपके लिए लाए है ऐसे फैशनेबल ड्रेस जो आपको पहने में भी कमफोर्टेबल होगें और दिखने में भी काफी स्टाइलस होगें.
हाई वेस्ट पैंट के साथ टॉप
अगर आपकी हाइट कम है और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या है पहने, तो हम आपको बता दें कि हाई वेस्ट पैंट के साथ टॉप काफी अच्छा विकल्प है. जो काफी आरामदायक और फैशनेबल है जो काफी अच्छा लुक भी देगा. बता दें हाई वेस्ट जीन्स आजकल काफी फैशन में है. लूज जीन्स टाइट जीन्स ऐंकल लेंथ के साथ काफी ट्रेंड में है. जो आपके लुक को एक नया और भी मोर्डीफाई कर देगा. खास कर आपकी हाईट को लेकर भी ये ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है.
हाई वेस्ट पैंट के साथ आप शर्ट इन करके पहन सकते हैं जो काफी अच्छा लुक देगा. कोई भी शर्ट टॉप टी-शर्ट को आप ट्राई कर सकती हैं. जिसे काफी पसंद भी किया जाता है. मार्केट में यह काफी पॉपुलर है. काफी फैशनेबल भी है जिसे काफी पसंद किया जाता है. जीन्स पर आफ वी नेक टॉप भी पहने सकती हैं. ये वी नेक टॉप काफी ट्रेंड में है.
प्लाजो भी खास कर गर्मियों के लिए काफी अच्छा विक्लप है आरामदायक, ट्रेंडिग लुक, फैशनेबल के साथ -साथ शॉर्ट हाइट वाले भी इसे पहने सकते है. ये काफी अच्छा लुक देता है. प्लाजो इन दिनों काफी ट्रेंड में है उसके साथ आप टी-शर्ट, शर्ट, वी नेक टॉप पहन सकते हैं. जो काफी कमाल का है.
Crying Help Lose Weight: रिसर्च का है दावा, शाम 7 से 10 बजे तक रोने से घटता है मोटापा
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…