Happy Holi 2019 Images, Wallpapers, Whatsapp photos, Facebook Posters: अपनी होली को और भी रंगीर बनाने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये फेसबुक पोस्टर और वाट्सएप इमेज.
नई दिल्ली: Happy Holi 2019 Images: इस साल होली का त्योहार 20 और 21 मार्च को पड़ रहा है. होली में रंगों के साथ-साथ गुजिया और कचौड़ियों के स्वाद का तड़का भी लगता है. एक-दूसरे पर गुलाल और गुब्बारों से रंग मारने का सिलसिला होली से कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाता है. इस बार 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी. इस दिन मस्ती भरे अंदाज में एक-दूसरे को रंग लगाते हैं मस्ती करते हैं. इस त्योहार को दो दिन लोग मौज-मस्ती के साथ मनाते हैं. होली को हर जाति धर्म के लोग इस दिन रंगों के रंग में रंग के होली खेलते हैं.
हर तरफ लोग रंगों से रंगें नजर आते हैं. वाकई में ये दिन काफी खुशियों से भरा होता है. बता दें होली की धूम केवल भारत में ही नहीं बल्की विदेशों में भी देखने को मिलती है. वही इस साल आप होली की पूजा का समय यहां पढ़ सकते हैं. इस साल होली पूजन का समय है सुबहा 10.44 बजे से रात 8.59 बजे तक का है. होलिका दहन शाम के समय ही करना शुभ है.
साथ ही ऐसा माना जाता है कि सुबह के समय में होलिका दहन नहीं किया जाता है. वही इस बार होलिका दहन का सही समय रात 9 बज कर 28 मिनट से 11:58 तक तीन घंटे का शुभ मुहूर्त है. इसके अलावा 21 मार्च को स्नान और दान की पूर्णिमा और होली धुरड्डी भी है. सुबह के बाद पूर्णिमा व्रत है. इसके अलावा चैत्र कृष्ण प्रारम्भ भी 21 मार्च से ही शुरू हो रहा है.
होली का दिन सबके लिए खास होता है हर तरफ लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ खुशियां मनाते नजर आते हैं. इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए हम आपके लिए लाएं हैं बेहद सुंदर तस्वीरें, वॉलपेपर, व्हाट्सएप तस्वीरें, फेसबुक पोस्टर. आप अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों को भेज कर उनकी होली और भी खास बना सकते हैं. ताकि आपके मधुर रिश्ते और भी मजबूत हों.
Happy Holi 2019 Images: होली की तस्वीरें-
होली वॉलपेपर-
होली व्हाट्सएप तस्वीरें-
होली फेसबुक पोस्टर-
https://youtu.be/TzgIkjDK9MU