नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. यही कोहरा हरियाणा और यूपी के कई लोगों की मौत की वजह भी बन गया है. मौसम विभाग की मानें को सोमवार सुबह उत्तरी भारत के कई राज्यों में विजिबिलटी 500 मीटर से भी कम मापी गई थी. आने वाले समय में यह परेशानी और ज्यादा घातक रूप ले सकती है. ऐसे में अगर आप भी कार, बाइक या कोई अन्य साधन चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए. आज हम आपको बता रहें हैं घने कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के 5 जरूरी टिप्स.
1.अगर सड़क पर कोहरा है तो गाड़ी के हैडलैम्पस को हाईबीम पर ना रखें, इससे रौशनी फैल जाती है और ड्राइवर को सामने का कम नजर आता है. इसलिए हेडलैम्पस को लो बीम पर रखकर फोग लैंप का इस्तेमाल करें. फोग लैंप की मदद से आपको देखने में आसानी होगी और सामने से आ रही गाड़ी को आप ठीक तरह से देख सकेंगे. हालांकि ध्यान रखें कि कोहरे में सिर्फ फोग लाइट्स का प्रयोग भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि गूर से आने वाली गाड़ी को फॉग लाइट्स नहीं नजर आती है, इसी लिए हेडलैम्प्स भी जरूर ऑन रखें.
2. कोहर में जो भी वाहन आपसे आगे चल रहा है, उससे थोड़ा दूरी बनाए रखें. कोहरे में अक्सर सड़के गीली रहती हैं जिससे ब्रेक मारने के बाद भी टायर फिसलते हैं, इसलिए उचित दूर बनाए रखना काफी जरूरी है. वहीं अगर आपको किसी तरफ मुड़ना है तो अचानक इंडिकेटर ना दें, खतरनाक हो सकता है.
3. अगर सड़क पर कोहरा ज्यादा है कि आप आगे का कुछ नहीं देख पा रहे तो हाईवे पर सड़कों के किनारे बनी पीली लाइन को फॉलो करते हुए गाड़ी आसानी से चला सकते हैं. सड़क के बाएं ओर को देखते हुए गाड़ी चलाएं, इससे आपकी इधर उधर भटके बिना सीधा एक दिशा में चलती रहेगी.
4. कोहरे में सबसे जरूरी बात कभी भी गाड़ी को हाईस्पीड पर ना चलाएं, अंदाजे के साथ ना चलाएं और ना ही किसी आगे जा रही गाड़ी को जबरन ओवरटेक करने की कोशिश करें. जब आफको उचित जगह मिले, तभी गाड़ी को ओवरटेक करें.
5. कोहरे में सुरक्षा के लिए गाड़ियो के पीछे रिफलेक्टर जरूर लगवाएं, साथ ही रेडियम टेप भी काफी कारगार रहती है. क्योंकि जब पीछे से या सामने से लाइट पड़ती है तो रेडियम चमक जाती है, जिससे सामने वाला ड्राइवर स्थिति का अनुमान लगा लेता है. अगर सड़क पर किसी वजह से गाड़ी रोकनी पड़े तो सड़क किनारे लगाकर पार्किंग इंडिकेटर ऑन कर दें.
Happy New Year 2018 Eve: पार्टी में जाने वाली लड़कियों के लिए 10 सेफ्टी टिप्स
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…