नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में आपको बाजारों या सड़क किनारे गन्ने का जूस बेचने वाले दिख जाते हैं. महज 10 या 20 रूपए में गन्ने के जूस का एक गिलास आपकी प्यास तो बुझा देता है लेकिन इससे होने वाले खतरे से आप अभी तक अंजान हैं. ऐसे में आपकी जरा-सी सावधानी आपको कई बिमारियों से बचा सकती है. इसलिए कहीं भी खड़े होकर गन्ने का रस पीने से पहले आज जानिए कि वह बनता कैसे है.
दरअसल गन्ने का रस और बर्फ दोनों के प्रभाव अलग होते हैं. वहीं कई बार गन्ने की भी सफाई नहीं की जाती. सफाई न करने की वजह से गन्ने पर काली फफूंद लग जाती है. वहीं हो सकता है जिस गन्ने का जूस आप पी रहे हैं उस पर से खेतों की मिट्टी न हटाई गई हो. वहीं हो सकता है जूस में इस्तेमाल किया गया नींबु धब्बेदार हो या फिर उसके बीज भी नहीं निकाले गए हो. यहीं नहीं इसके अलावा जूस ऑर्डर करने से पहले आपने यह जानने की कोशिश की उसे बनाने वाले के हाथ साफ हैं या नहीं. बस यहीं कुछ छोटी-छोटी कमियां आपको बीमार बनाने के लिए काफी हैं.
इस मामले में बॉटनी एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप गलती से फंगस लगे हुए गन्ने का रस पी लेते हैं तो हेपेटाइटिस ए, डायरिया और पेट की बीमारियां होने की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं. ऐसे ही गन्ने की मिट्टी से भी पेट की बीमारियां जन्म लेती हैं. वहीं एक जनरल फिजिशियन का इस बारे में कहना है कि रस बनाते समय सफाई का ध्यान न रखा जाए तो उसके प्रभाव से ज्वाइंडिस, हेपेटाइटिस, टायफायड, डायरिया जैसी बीमारियां आपको घेर सकती हैं.
वहीं गन्ने का रस निकालते समय जिन मशीनो का इस्तेमाल होता है उसकी सफाई भी एक अहम मुद्दा है. आपको शायद नहीं मालूम कि मशीनों को चलाने का एक खास किस्म के तेल का उपयोग होता है. अगर गलती से भी यह तेल आपके पेट में चला जाए तो बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है. इसलिए रास्तों में खड़ी किसी रेहड़ी से जूस पीने से बचें अन्यथा साफ-सफाई पर गौर कर लें.
खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से हो सकता ये बड़ा नुकसान, गर्मियों में रहें सावधान!
सॉफ्ट ड्रिंक्स में कन्संट्रेट घटाने के चैलेंज पर बी नैचुरल और ट्रॉपिकाना में सोशल मीडिया महाभारत
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…