Advertisement

क्या आप भी हैं चूहों से परेशान ? तो यहाँ जानें चूहा भगाने के नुस्खे

नई दिल्ली, घर में कुछ भी चीज रखने से पहले मन में बार-बार चूहे का ख्याल आता है. घरों में अक्सर चूहें या तो कोई वायर काट देते है या खाने के सामान को कुतर डालते है या फिर कीमती कपड़ों को ही काट देते हैं, और ये समस्या तब और ज्‍यादा हो जाती है […]

Advertisement
क्या आप भी हैं चूहों से परेशान ? तो यहाँ जानें चूहा भगाने के नुस्खे
  • August 18, 2022 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, घर में कुछ भी चीज रखने से पहले मन में बार-बार चूहे का ख्याल आता है. घरों में अक्सर चूहें या तो कोई वायर काट देते है या खाने के सामान को कुतर डालते है या फिर कीमती कपड़ों को ही काट देते हैं, और ये समस्या तब और ज्‍यादा हो जाती है जब चूहे आपके घर में बिल बनाकर रहने लगते हैं. चूहों से कई जानलेवा बीमारियां भी होती है, ऐसे में आइए आज आपको चूहे भगाने के उपाय बताते हैं:

पिपरमिंट

कहा जाता है कि चूहों को पिपरमेंट की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है, ऐसे में अगर आप घर के हर कोनों में रुई में पिपरमेंट लगाकर रख दें तो चूहे अपने आप भाग जाएंगे.

तंबाकू

तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, लेकिन चूहा भगाने के लिए ये बहुत काम की चीज़ है, क्योंकि इसमें नशीले पदार्थ मौजूद होते हैं जिसे खाने से चूहे बेहोशी की हालत में आ जाते हैं. इसके लिए एक कटोरी में चुटकी भर तंबाकू लें, फिर इसमें 2 छोटी चम्मच देसी घी मिलाएं. फिर बेसन या आटा डालकर गोलियां तैयार कर हैं और इसे उस जगह रखें जहां से चूहों का आना-जाना होता है. ऐसा करने से चूहे इसे खाएंगे और बेहोशी की हालत में आते ही आपके घर से बाहर चले जाएंगे.

पुदीना

चूहों को पुदीने की महक भी बिल्कुल पसंद नहीं होती, अगर आप बिल के बाहर अगर पुदीने की पत्तियां रख देंगे तो चूहे बिल के बाहर आ जाएंगे और दोबारा आपके घर नहीं आएँगे.

काली मिर्च

घर से चूहों को भगाने के लिए काली मिर्च भी एक अच्छा उपाय है, इसके लिए आप उस जगह काली मिर्च डाल दें, जहां वो छिप जाते हैं.

लाल मिर्च

खाने में इस्तेमाल की जाने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने का एक अच्छा तरीका है, इसके लिए घर के जिन जगहों पर चूहों का आतंक फैला रहता है वहां पर इसका छिड़काव करने से आप चूहों को भगा सकते हैं.

तेजपत्ता

तेजपत्ता भी चूहों को भगाने में काफी असरदार होता है, क्योंकि चूहों को तेजपत्ते की खुशबू पसंद नहीं होते और वे इसे सूंघते ही खुद ही भाग जाते हैं.

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता

Advertisement