Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Rice Water Benefits: बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेस्ट है राइस वॉटर, जानें इसके फायदे

Rice Water Benefits: बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेस्ट है राइस वॉटर, जानें इसके फायदे

नई दिल्ली: हेल्थी और ग्लोइंग त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन स्किन प्रॉब्लम्स से हम सब परेशान रहते हैं। एक पिंपल खत्म नहीं होता और दूसरा आ जाता है। इसके ऊपर से अगर पिंपल खत्म भी हो गया, तो उसके बाद भी उसके मार्क्स रह जाते हैं। ऐसे में कोई एंटी मार्क्स […]

Advertisement
Rice Water Benefits: बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेस्ट है राइस वॉटर, जानें इसके फायदे
  • January 13, 2024 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: हेल्थी और ग्लोइंग त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन स्किन प्रॉब्लम्स से हम सब परेशान रहते हैं। एक पिंपल खत्म नहीं होता और दूसरा आ जाता है। इसके ऊपर से अगर पिंपल खत्म भी हो गया, तो उसके बाद भी उसके मार्क्स रह जाते हैं। ऐसे में कोई एंटी मार्क्स क्रीम भी काम नहीं आते। पर अगर हम आपको बताएं कि आपके घर में ही ऐसी चीज (Rice Water Benefits) मौजूद है जिससे आसानी से आप बेदाग और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं, तो क्या आपको यकीन होगा?

आपने सही सुना, आपके घर में ही ऐसी चमत्कारी चीज मौजूद है। ये चीज और कुछ नहीं, बल्कि राइस वाटर है। राइस वॉटर के इस्तेमाल से आप कोरियन स्किन पा सकते हैं। चेहरे में साथ साथ ये बालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में..!

राइस वॉटर के फायदे (Rice Water Benefits)

  • दुनिया की बड़ी-बड़ी स्किन केयर कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में राइस वॉटर का इस्तेमाल कर रही हैं। राइस वॉटर स्किन को ब्राइट करता है, जिससे स्किन टोन इवन होने लगती है।
  • राइस वॉटर में स्टार्टच मौजूद होता है। यह स्किन के बैरियर को मजबूत करता है. इससे स्किन पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स आदि कम होने लगते हैं और आपकी स्किन इलास्टिसिटी नहीं खोती।
  • इसके इस्तेमाल से स्किन से डेड सेल्स भी रिमूव होते हैं। त्वचा से डेड सेल्स हटने के बाद हमारी स्किन और ब्राइट हो जाती है।
  • राइस वॉटर में एंटी-ऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को सन डैमेज से सुरक्षा मिलती है.
  • बालों के लिए भी राइस वॉटर काफी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से रूखे, बेजान और डैमेज बाल रिपेयर होने लगते हैं. यह डैंड्रफ से भी छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है.

Also Read:

Advertisement